कोरोना वायरस: ब्रिटेन में 24 घंटे में 596 लोगों की मौत, मरने वालों की संख्या बढ़कर 16 हजार के पार पहुंची

ब्रिटेन स्वास्थ की तरफ से मरने वाले लोगों के आंकड़ा के को लेकर न्यूज एजेंसी AFP की तरफ से ट्वीट किया गया है. जिस ट्वीट में ब्रिटेन में 24 घंटे में 596 लोगों के मरने को लेकर पुष्टि की गई है.

कोरोना वायरस (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर पूरे विश्व में देखा जा रहा है. इस महामारी से अब तक चीन के बाद सबसे ज्यादा कोई परेशान है तो वह अमेरिका,  इटली, स्पेन और ब्रिटेन हैं. जहां पर  इस महामारी से  बड़े पैमाने पर लोगो की जान जा रही है. इन प्रमुख देशों में प्रतिदिन लोगों की हो रही मौतों को लेकर वहां की सरकार भी परेशान है कि अपने देश के नागरिकों को बचाने के लिए वह क्या कदम उठाये कि जिससे लोगों की जान बचाई जा सके. इस बीच ब्रिटेन से खबर है कि कोविड- 19 से 24 घंटे में वहां पर 596 लोगों की जान गई है. जिसके बाद वहां की सड़कों पर लोग रोते बिलखते देखे जा रहे हैं.

ब्रिटेन स्वास्थ विभाग की तरफ से मरने वाले लोगों के आंकड़ा के को लेकर न्यूज एजेंसी AFP की तरफ से ट्वीट किया गया है. जिस ट्वीट में ब्रिटेन में 24 घंटे में 596 लोगों के मरने को लेकर पुष्टि की गई है. यह भी पढ़े: ब्रिटेन के देखभाल केंद्रों में कोविड-19 से होने वाली मौतें एक सप्ताह में दोगुनी हुई: रिपोर्ट

ब्रिटेन में 24 घंटे में 596 लोगों की मौत:

इस बीच फ्रांस से खबर है कि कोरोना वायरस की महामरि से फ्रांस में एक दिन में 395 की जानें गई है. इस तरफ फ्रांस में कोविड -19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 19,718 हो गई है.

फ्रांस में एक दिन में 395 लोगों की मौत:

बता दें कि कोरोना वायरस के महामारे से पूरी दुनिया में अब तक मरने वालों लोगों का आंकड़ा बढ़कर डेढ़ लाख के पार पहुंच चुका है. वहीं इस महामारी से करीब 23 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं.  वहीं कोरोना के संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या भी बढ़ी है. अब तक पूरी दुनिया में  5 लाख 99 हजार 906 मरीज ठीक भी हुए हैं.

 

Share Now

\