डेटा लीक मामलाः ब्रिटेन में Facebook पर लगा पांच लाख पाउंड का जुर्माना
ब्रिटेन के सूचना आयुक्त कार्यालय (आईसीओ) ने बृहस्पतिवार को फेसबुक पर आंकड़ों की सुरक्षा संबंधी कानून के गंभीर उल्लंघन को लेकर पांच लाख पाउंड का जुर्माना लगाया. आईसीओ ने यह जुर्माना कैंब्रिज एनालिटिका मामले में अमेरिकी सोशल मीडिया कंपनी की भूमिका को लेकर लगाया है.
लंदन: ब्रिटेन के सूचना आयुक्त कार्यालय (आईसीओ) ने बृहस्पतिवार को फेसबुक पर आंकड़ों की सुरक्षा संबंधी कानून के गंभीर उल्लंघन को लेकर पांच लाख पाउंड का जुर्माना लगाया. इस कानून के तहत आईसीओ अधिकतम पांच लाख पाउंड तक का जुर्माना लगा सकता है. आईसीओ ने यह जुर्माना कैंब्रिज एनालिटिका मामले में अमेरिकी सोशल मीडिया कंपनी की भूमिका को लेकर लगाया है. यह मुद्दा पिछले कुछ महीनों से चर्चा में रहा है.
आईसीओ ने कहा कि उसकी जांच में पता लगा कि फेसबुक ने 2007 से 2014 के बीच यूजर की निजी जानकारी का उपयोग उनकी सहमति के बिना ही एप्लिकेशन डेवलपरों को करने की अनुमति दे दी.
सूचना आयुक्त एलिजाबेथ डेन्हम ने कहा कि फेसबुक अपने उपयोगकर्ताओं के आंकड़ों की गोपनीयता की रक्षा करने में नाकाम रहा. उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी कंपनी को बेहतर कदम उठाना चाहिए था. यह जुर्माना ब्रिटेन के आंकड़ा सुरक्षा कानून, 1998 के तहत लगाया गया है. मई में उस कानून के स्थान पर नया कानून लागू हो गया है. इसके अलावा यूरोपीय संघ का आंकड़ा संरक्षण नियम भी लागू है.