UK Elections 2024: ब्रिटिश चुनाव में लेबर पार्टी की आंधी, हार के संकेत के बाद ऋषि सुनक दे सकते हैं इस्तीफा
एग्जिट पोल के अनुसार कीर स्टार्मर के नेतृत्व वाली लेबर पार्टी 410 सीटें जीत सकती है, जबकि मौजूदा पीएम ऋषि सुनक के नेतृत्व वाली कंजर्वेटिव पार्टी को महज 131 सीटें मिलने का अनुमान है.
UK Elections 2024: ब्रिटेन में बहुप्रतीक्षित आम चुनाव के लिए वोटिंग हो चुकी है और अब एग्जिट पोल के अनुमान आने लगे हैं. एग्जिट पोल के अनुसार, इस बार प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) को झटका लग सकता है. इस बार ब्रिटेन में राजनीतिक बदलाव देखने को मिल सकता है क्योंकि एग्जिट पोल में कीर स्टार्मर (Keir Starmer) की लेबर पार्टी के सत्ता में आने की उम्मीद दिख रही. आज चुनाव के परिणाम आने वाले हैं. ब्रिटेन में नई सरकार के लिए वोटों की गिनती हो रही है. हार का संकेत मिलने के बाद प्रधानमंत्री ऋषि सुनक इस्तीफे दे सकते हैं.
एग्जिट पोल के अनुसार कीर स्टार्मर के नेतृत्व वाली लेबर पार्टी 410 सीटें जीत सकती है, जबकि मौजूदा पीएम ऋषि सुनक के नेतृत्व वाली कंजर्वेटिव पार्टी को महज 131 सीटें मिलने का अनुमान है. ब्रिटेन के आम चुनाव के लिए मतदाताओं के बीच लेबर पार्टी के उम्मीदवार कीर स्टार्मर की जीत लगभग तय मानी जा रही है. 650 सांसदों वाले सदन (हाउस ऑफ कॉमन्स) में बहुमत की सरकार बनाने के लिए किसी पार्टी को 326 सीटों की आवश्यकता होती है.
अगर एग्जिट पोल के अनुमान नतीजों में तब्दिल होते हैं तो लेबर पार्टी का 14 साल का वनवास खत्म हो जाएगा. इसके साथ ही सुनक को सत्ता से बेदखल कर कीर स्टार्मर प्रधानमंत्री बन जाएंगे. देश में 2019 में हुए आम चुनाव में कंजर्वेटिव पार्टी 365 सीटों पर जीती थी वहीं लेबर पार्टी ने 202 सीटें जीती थीं.
14 वर्षों से सत्ता में है कंजर्वेटिव पार्टी
यूके में कंजर्वेटिव पार्टी पिछले 14 वर्षों से सत्ता में काबिज है. इस दौरान यूनाइटेड किंगडम ने 5 प्रधानमंत्री देख लिए. साल 2010 में हुए आम चुनावों में मिली कंजर्वेटिव्स को मिली जीत के बाद डेविड कैमरन पीएम बने थे. उसके बाद 2015 में कंजर्वेटिव पार्टी को लगातार दूसरी बार जीत मिली और कैमरन फिर पीएम बने. लेकिन 2016 में उन्हें पद छोड़ना पड़ा था. उनकी जगह कंजर्वेटिव्स ने टेरेसा मे को प्रधानमंत्री बनाया. वह 2019 तक इस पद पर रहीं. 2019 में बोरिस जॉनसन यूके के प्रधानमंत्री बने. फिर बीच में उन्हें पद छोड़ना पड़ा और लिज ट्रस प्रधानमंत्री बनीं. लेकिन वह सिर्फ 50 दिन ही पद पर रह सकीं. इसके बाद ऋषि सुनक प्रधानमंत्री बने.