अमेरिका: कजिन से गलती से चल गई दादा की बंदूक, दो साल की बच्ची की मौत
अमेरिका के कैलिफोर्निया में दुर्घटनावश चली गोली में दो साल की बच्ची की मौत हो गई. पीड़िता चार साल के कजिन से दुर्घटनावश चली गोली का शिकार हो गई.
न्यूयॉर्क : अमेरिका के कैलिफोर्निया में दुर्घटनावश चली गोली में दो साल की बच्ची की मौत हो गई. पीड़िता चार साल के कजिन से दुर्घटनावश चली गोली का शिकार हो गई. केएबीसी टीवी के मुताबिक, पीड़िता के 53 वर्षीय दादा को गिरफ्तार कर लिया गया है.
शेरिफ कार्यालय ने मीडिया को बताया कि शुक्रवार को सैन बर्नार्डिनो में डफी स्ट्रीट में एक घर में सुबह लगभग नौ बजे चली.
एक पड़ोसी ने कहा, "जब वे उसे (बच्ची) बाहर लेकर आए तो उसकी छाती पर एक निशान था. यह बड़े छेद की तरह नहीं लग रहा था."
केएबीसी टीवी के मुताबिक, इस घटना को अंजाम देने वाला बच्चा भी परेशान दिख रहा था.
बच्ची को अस्पताल ले जाने के लगभग एक घंटे बाद उसने दम तोड़ दिया. घर के वयस्कों को शेरिफ विभाग के मुख्यालय पूछताछ के लिए ले जाया गया.
काफी देर की पूछताछ के बाद जांचकर्ताओं को को पीड़िता के दादा सीजर लोपेज ने बताया कि उन्होंने ऐसे स्तान पर बंदूक रखी थी, जहां तक बच्चों की पहुंच आसान थी.
लोपेज को गिरफ्तार कर लिया गया और उन पर आरोप दर्ज किए गए हैं.
पड़ोसियों ने इस घटना को भयावह करार देते हुए कहा कि जिन लोगों के पास बंदूक हैं, उन्हें इसे अपने बच्चों की पहुंच से दूर रखना चाहिए.