बामाको: अफ्रीकी देश माली के टिम्बकटू शहर में शनिवार को कुछ सशस्त्र बंदूकधारियों ने संयुक्त राष्ट्र के शिविर पर हमला किया जिसमें दो शांतिरक्षकों की मौत हो गई और कम से कम 12 लोग घायल हो गए.
संयुक्त राष्ट्र माली मिशन की प्रवक्ता मरियम डेस्साबेल्स ने बताया कि गाड़ियों में सशस्त्र लोग आये और उन्होंने बेर कस्बे में बने उनके शिविर पर हमला किया. सभी हताहत शांतिरक्षक बुर्कीना फासो के निवासी थे.
एक अन्य घटना में माली के ही मोप्ती इलाके में संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन का एक वाहन एक विस्फोटक की चपेट में आ गया जिससे चार शांतिरक्षक घायल हो गये. ये सभी टोंगों के रहने वाले थे.
हमले की जिम्मेदारी किसी संगठन ने अभी नहीं ली है पर ऐसा माना जा रहा है कि इसमें आतंकी संगठन अल कायदा से जुड़े किसी समूह का हाथ हो सकता है.
संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने इस हमले की निंदा की है.