France Terror Attack: पूर्व मलेशियाई PM Mahathir Mohamad का विवादित ट्वीट 'मुस्लिमों को फ्रांसीसियों की हत्या का अधिकार', Twitter ने किया डिलीट
पूरी दुनिया इस वक्त फ्रांस (France) नीस शहर में गुरुवार को हुए चाकू हमले की दुनिया भर में निंदा हो रही है. आतंकवाद के खिलाफ सभी एकजुट नजर आ रहे हैं. लेकिन इस बीच मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद (Mahathir Mohamad) एक के बाद एक कई विवादस्पद ट्वीट से हंगामा मच गया. पूर्व प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद ने अपने ट्वीट के माध्यम विवादी टिप्पणी करते हुए कहा कि क्रोधित मुस्लिमों को फ्रांस के लाखों लोगों को मारे का अधिकार है. इस तरह से कई टिप्पणी करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद 13 ट्वीट किए थे.
पूरी दुनिया इस वक्त फ्रांस (France) नीस शहर में गुरुवार को हुए चाकू हमले की दुनिया भर में निंदा हो रही है. आतंकवाद के खिलाफ सभी एकजुट नजर आ रहे हैं. लेकिन इस बीच मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद (Mahathir Mohamad) एक के बाद एक कई विवादस्पद ट्वीट से हंगामा मच गया. पूर्व प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद ने अपने ट्वीट के माध्यम विवादी टिप्पणी करते हुए कहा कि क्रोधित मुस्लिमों को फ्रांस के लाखों लोगों को मारे का अधिकार है. इस तरह से कई टिप्पणी करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद 13 ट्वीट किए थे.
वहीं, महातिर मोहम्मद के ट्वीट के बाद फ्रांस के सचिव सेड्रिक ओ ने भी पोस्ट की निंदा की और ट्विटर पर पूर्व मलेशियाई प्रधान मंत्री के खाते को निलंबित करने की मांग की है. उन्होंने आग्रह किया है कि उनके ट्वीटर अकाउंट को हटा देना चाहिए. अपने ट्वीट में कहा है कि यदि ऐसा नहीं किया गया तो उसे भी हत्या के आह्वान का साथी माना जाएगा. वहीं बढ़ते विवादों में बाद महातिर मोहम्मद के ट्वीट को डिलीट कर दिया गया. यह भी पढ़ें:- Terror Attack in France: फ्रांस के नीस में संदिग्ध आतंकी हमला, कम से कम 3 की मौत, कई जख्मी.
फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने नीस शहर में हुए इस्लामिक आतंकवादी हमले' की निंदा की है और कहा है कि आतंकवाद से लड़ने के लिए नए तरीके अपनाने की जरूरत है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मैक्रों ने बुधवार को नॉट्रे-डेम बेसिलिका में तीन लोगों की हत्या के बाद नीस शहर का दौरा किया और कहा कि, कल एक रक्षा परिषद (बैठक) होगी, जिसमें नए उपायों पर विचार किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि पूजा स्थलों और स्कूलों सहित प्रमुख स्थलों की सुरक्षा के लिए सैनिकों को तैनात किया जाएगा.