ट्विटर के सीईओ जैक डोर्सी ने अपना पहला ट्वीट 29 लाख डॉलर में नीलाम किया
ट्विटर के सीईओ जैक डोर्सी (Photo Credits: PTI)

अमेरिका, 23 मार्च: मार्च 2006 में किए गए ट्वीट में डोर्सी ने लिखा था, “जस्ट सेटिंग अप माय ट्विटर.” ‘वैल्युएबल्स बाय सेंट’ नामक डिजिटल मंच पर इस ट्वीट की नीलामी की गई और ब्रिज ओरेकल (Bridge Oracle) के सीईओ सीना एस्तावि ने इसे खरीदा. डिजिटल मंच ने इसकी जानकारी दी. इससे दो सप्ताह पहले उन्होंने अपनी पोस्ट की डिजिटल नीलामी करने की घोषणा की थी.

डोर्सी ने इस महीने ट्वीट कर बताया था कि नीलामी से हुई कमाई को बिटकॉइन में बदला जाएगा और गैर लाभकारी संस्था ‘गिव डायरेक्टलीज अफ्रीका रेस्पोंस’ को दिया जाएगा. यह भी पढ़ें : US: कोलोराडो के सुपरमार्केट में गोलीबारी, एक पुलिस अधिकारी सहित 10 लोगों की मौत, संदिग्ध आरोपी गिरफ्तार

यह परमार्थ संस्था कोरोना वायरस महामारी (Corona virus epidemic) से प्रभावित अफ्रीकी परिवारों की वित्तीय सहायता के लिए काम कर रही है.