Turkey Earthquake: महाविनाश के बाद तुर्की में फिर आया भूकंप, 3 लोगों की मौत- Video में देखें खौफनाक मंजर
महज दो सप्ताह पहले 7.8 तीव्रता के विनाशकारी भूकंप झेलने के बाद सोमवार रात दक्षिणी तुर्की में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.4 मापी गई। बीबीसी के मुताबिक, तुर्की की आपदा और आपातकालीन एजेंसी अफद ने कहा कि भूकंप रात 8.04 (स्थानीय समय/रात 10.34 आईएसटी) बजे आया.
महज दो सप्ताह पहले 7.8 तीव्रता के विनाशकारी भूकंप झेलने के बाद सोमवार रात दक्षिणी तुर्की में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.4 मापी गई। बीबीसी के मुताबिक, तुर्की की आपदा और आपातकालीन एजेंसी अफद ने कहा कि भूकंप रात 8.04 (स्थानीय समय/रात 10.34 आईएसटी) बजे आया. तुर्की के दक्षिणी हैते (Hatay) प्रांत में आए दो नए भूकंपों के चलते 3 लोगों की मौत हो गई और 213 लोग घायल हो गए. यह जानकारी अनादोलू न्यूज एजेंसी ने तुर्की के आंतरिक मंत्री सुलेमान सोयलू के हवाले से दी है. तुर्की में सफल ऑपरेशन 'दोस्त' के बाद भारत लौटी NDRF की टीम, कुछ इस तरह हुआ स्वागत (Watch Video)
देश की आपदा प्रबंधन एजेंसी ने कहा कि इस क्षेत्र में बड़े भूकंप आने के दो हफ्ते बाद सोमवार शाम को दो नए भूकंपों ने तुर्की के सबसे दक्षिणी हैते प्रांत को झटका दिया है. इससे पहले 6 फरवरी को आए भूकंप में तुर्की और सीरिया में 44,000 से अधिक लोग मारे गए थे.
यहां देखें भूकंप का वीडियो:
6 फरवरी के भूकंप के बाद मरने वालों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है. तुर्की में लगभग 345,000 अपार्टमेंट नष्ट हो गए हैं और कई लोग अभी भी लापता हैं. न तो तुर्की और न ही सीरिया ने यह बताया है कि कितने लोग अब भी लापता हैं.
तुर्की और सीरिया में 7.8 की तीव्रता वाले भूकंप के लगभग दो सप्ताह बाद तुर्की आपदा एजेंसी ने रविवार को बताया कि वह कहारनमारस और और हैते प्रांतों को छोड़कर सभी क्षेत्रों में बचाव कार्य बंद कर रही है. मीडिया की खबरों में यह जानकारी दी गई. ऐसा तब होता है, जब मलबे के नीचे किसी और के जिंदा होने की उम्मीद तेजी से फीकी पड़ रही है.