ट्रंप प्रशासन का भारत को झटका, जीएसपी का दर्जा किया खत्म

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने जीएसपी व्यापार कार्यक्रम के तहत भारत (India) को प्राप्त लाभार्थी विकासशील देश का दर्जा खत्म कर दिया है...

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Photo Credit- IANS)

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने जीएसपी व्यापार कार्यक्रम के तहत भारत (India) को प्राप्त लाभार्थी विकासशील देश का दर्जा खत्म कर दिया है. उन्होंने कहा कि भारत ने अमेरिका को ‘‘अपने बाजार तक समान और तर्कपूर्ण पहुंच’’ देने का आश्वासन नहीं दिया है. जेनरेलाइज सिस्टम ऑफ प्रेफरेंस (Generalized System of Preferences) अमेरिका का सबसे बड़ा और पुराना व्यापार तरजीही कार्यक्रम है.

इसका लक्ष्य लाभार्थी देश के हजारों उत्पादों को बिना शुल्क प्रवेश की अनुमति देकर आर्थिक विकास को बढ़ावा देना है. ट्रंप ने शुक्रवार को कहा, ‘‘मैंने यह तय किया है कि भारत ने अमेरिका को अपने बाजार तक समान और तर्कपूर्ण पहुंच देने का आश्वासन नहीं दिया है. तदनुसार, पांच जून, 2019 से भारत को प्राप्त लाभार्थी विकासशील देश का दर्जा समाप्त करना बिल्कुल सही है.’’

यह भी पढ़ें : राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया द्वारा मिसाइल परीक्षण के बाद भी नेता किम जोंग-उन पर जताया ‘विश्वास’

ट्रंप ने इस संबंध में अमेरिका के तमाम शीर्ष सांसदों की अपील ठुकराते हुए यह फैसला लिया है. सांसदों का कहना था कि इस कदम से अमेरिकी उद्योगपतियों को प्रतिवर्ष 30 करोड़ डॉलर का अतिरिक्त शुल्क देना होगा. राष्ट्रपति ट्रंप ने चार मार्च को कहा था कि अमेरिका जीएसपी के तहत भारत को प्राप्त लाभार्थी विकासशील देश का दर्जा खत्म करने पर विचार कर रहा है. इस संबंध में भारत को मिला 60 दिन का नोटिस तीन मई को समाप्त हो चुका है.

Share Now

\