Coronavirus Cases Worldwide: वैश्विक स्तर पर COVID19 के आकड़ें 4.44 करोड़ तक पहुंचे, अब तक 1.173 लाख से अधिक की हुई मौत

वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस मामलों की कुल संख्या 4.44 करोड़ हो गई है, जबकि संक्रमण से होने वाली मृत्यु बढ़कर 1,173,270 हो गई है. अमेरिका दुनिया में सबसे अधिक 8,855,182 संक्रमण के मामलों और इससे हुई 227,673 लोगों की मौतों के साथ सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाला देश है. वहीं संक्रमण से हुई मौतों के मामले में ब्राजील 158,456 मौतों के साथ दूसरे नंबर पर है.

Coronavirus/कोरोना संक्रमण से जंग (Photo Credits: PTI)

वाशिंगटन, 29 अक्टूबर: वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस (Coronavirus) मामलों की कुल संख्या 4.44 करोड़ हो गई है, जबकि संक्रमण से होने वाली मृत्यु बढ़कर 1,173,270 हो गई है. यह जानकारी जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने गुरुवार को दी. विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग सीएसएसई ने अपने नवीनतम अपडेट में बताया कि गुरुवार सुबह तक संक्रमण के कुल मामले 44,400,318 हो गए थे और इससे हुी मौतों की संख्या 1,173,270 हो गई थी.

सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार, अमेरिका दुनिया में सबसे अधिक 8,855,182 संक्रमण के मामलों और इससे हुई 227,673 लोगों की मौतों के साथ सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाला देश है. वहीं भारत संक्रमण के मामलों के लिहाज से अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है. यहां 7,990,322 मामले और 120,010 मौतें दर्ज की गई हैं.

यह भी पढ़ें: Lockdown in France: कोरोनावायरस की दूसरी वेव से पस्त हुआ फ्रांस, राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने फिर किया लॉकडाउन

सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार, अधिक मामलों वाले अन्य शीर्ष 15 देश ब्राजील 5,468,270, रूस 1,553,028, फ्रांस 1,280,215, स्पेन 1,136,503, अर्जेंटीना 1,130,533, कोलंबिया 1,041,936, ब्रिटेन 945,378, मेक्सिको 906,863, पेरू 892,497, दक्षिण अफ्रीका 719,714, इटली 589,766, ईरान 588,648, चिली 505,530, जर्मनी 479,621 और इराक 463,951 है. वहीं संक्रमण से हुई मौतों के मामले में ब्राजील 158,456 मौतों के साथ दूसरे नंबर पर है.

वहीं 10,000 से अधिक मौतों वाले अन्य देशों में मेक्सिको 90,309, ब्रिटेन 45,765, इटली 37,905, फ्रांस 35,823, स्पेन 35,466, पेरू 34,257, ईरान 33,714, कोलम्बिया 30,753, अर्जेंटीना 30,071, रूस 26,752, दक्षिण अफ्रीका 19,111, चिली 14,032, इंडोनेशिया 13,612, इक्वाडोर 12,608, बेल्जियम 11,038, इराक 10,770, जर्मनी 10,218, कनाडा 10,084 और तुर्की 10,027 हैं.

Share Now

\