TikTok Threatens Legal Action Against US President Donald Trump: यूएस के राष्ट्रपति ट्रंप के आदेश के खिलाफ TikTok ने दी कोर्ट जाने की धमकी
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pexels)

अमेरिका और चीन के बीच ठनाठनी बरकारर है. अमेरिका किसी भी हाल में चीन पर अपना दबदबा कायम करना चाहता है. इसी कड़ी में अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने आदेश जारी कर कहा है कि अगर चीन (China) की मूल कंपनी बाइटडांस (ByteDance) सोशल मीडिया एप टिकटॉक (TikTok) को नहीं बेचती है, तो अमेरिका में इसका संचालन तो 45 दिनों में बंद कर दिया जाएगा. अमेरिका की इस कार्यकारी आदेश के बाद चीन के वीडियो एप TikTok ने कानूनी कार्रवाई की धमकी दे डाली है. टिकटॉक ने कहा, हम यह सुनिश्चित करने के लिए हमारे पास उपलब्ध सभी उपायों का पालन करेंगे.ताकि कानून का सही से तरीके से पालन हो सके.

टिकटॉक ने कहा कि हमारी कंपनी और हमारे उपयोगकर्ताओं के साथ उचित व्यवहार करती है. लेकिन इसके बावजूद सरकार की तरफ से ऐसा नहीं होता है तो फिर हमे अदालत का सहारा लेना पड़ेगा. दरअसल इस उथल पुथल की वजह साफ है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने माइक्रोसॉफ्ट या किसी अन्‍य कंपनी के नहीं खरीदने की सूरत में देश में टिकटॉक को बैन करने के लिए 15 सितंबर की समयसीमा तय कर दी है. उन्‍होंने इस संबंध में कार्यकारी आदेश पर हस्‍ताक्षर कर दिए हैं. यह भी पढ़ें:- Donald Trump issues orders against TikTok and WeChat: डोनाल्‍ड ट्रंप का चीन को बड़ा झटका, टिकटॉक, वीचैट के मालिकों के साथ किसी भी लेनदेन पर लगाया प्रतिबंध.

गौरतलब हो कि भारत टिकटॉक और वीचैट पर प्रतिबंध लगाने वाला पहला देश है. भारत ने राष्ट्रीय सुरक्षा संबंधी चिंताओं का हवाला देते हुए यह प्रतिबंध लगाया था. भारत ने 106 चीनी ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया है. भारत के इस कदम का ट्रम्प प्रशासन और अमेरिकी सांसदों ने स्वागत किया था. ट्रम्प ने कार्यकारी आदेश में कहा था, अमेरिका को अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए टिकटॉक के मालिकों के खिलाफ आक्रामक कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने एक अन्य कार्यकारी आदेश में कहा कि अमेरिका को अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए वीचैट के खिलाफ भी आक्रामक कार्रवाई करनी चाहिए.