इस्लामाबाद: पाकिस्तान (Pakistan) की TikTok स्टार हरीम शाह (Hareem Shah) एक बार फिर सुर्खियों में है. दरअसल हरीम का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वो हाई-सिक्यूरिटी वाले पाक विदेश मंत्रालय के अंदर जाकर बेझिझक यहां-वहां घूमती नजर आ रही है. वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि हरीम उस कुर्सी पर भी जाकर बैठती है, जिसपर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान बैठकर दुनियाभर के नेताओं के साथ बैठक करते है. हरीम शाह के इस वीडियो से पाकिस्तान में हडकंप मच गया है.
इंटरनेट पर वायरल हो रहा हरीम शाह का यह वीडियो पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय का कॉन्फ्रेंस रूम का बताया जा रहा है. वीडियो में शाह इमरान खान और विदेश मंत्री द्वारा इस्तेमाल की गई कुर्सी पर बैठे हुए नजर आ रही है. वीडियो के बैकग्राउंड में पंजाबी और हिंदी गाने बज रहे है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. कई लोगों ने पाक मंत्रालय की सुरक्षा पर सवाल खड़े किए है. वहीं कुछ लोग इमरान खान की सरकार का खूब मजाक उड़ा रहे हैं.
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक विदेश मंत्रालय के अंदर वीडियो बनाने को लेकर पाकिस्तानी टिक टॉक स्टार के खिलाफ जांच शुरू की गई है. हालांकि शाह ने कहा है कि उन्होंने यह सब इजाजत लेने के बाद किया है.
यहां देखें वीडियो-
Hareem Shah the tiktoker is in PM Office, how did that happen? pic.twitter.com/OCLFrk1aiL
— Adeel Raja (@adeelraja) October 22, 2019
कराची स्थित एक न्यूज चैनल से बात करते हुए शाह ने कहा कि मैं अनुमति लेकर विदेश मंत्रालय में गई थी. यदि यह नियमों के विरुद्ध था, तो मुझे वीडियो बनाने की अनुमति नहीं देनी चाहिए थी. उन्होंने आगे कहा कि वह पाकिस्तान के नेशनल असेंबली में भी गई थी. मुझे एक पास दिया गया था. मेरी एंट्री नियम के मुताबिक हुई. किसी भी सुरक्षाकर्मी ने मुझे नहीं रोका.