मिस्र: गीजा पिरामिड के पास बम ब्लास्ट, 3 टूरिस्ट और 1 गाइड की मौत
मिस्र में काहिरा के बाहर गीजा पिरामिड (Giza Pyramid) के पास बम विस्फोट में वियतनाम के तीन पर्यटकों और उनके गाइड की मौत हो गई. गाइड मिस्र का ही था......
गीजा: मिस्र में काहिरा के बाहर गीजा पिरामिड (Giza Pyramid) के पास बम विस्फोट में वियतनाम के तीन पर्यटकों और उनके गाइड की मौत हो गई. गाइड मिस्र का ही था. यह विस्फोट शुक्रवार को हुआ जब सड़क किनारे रखे बम में धमाके ने उनकी बस को अपनी चपेट में ले लिया. मिस्र के सरकारी अभियोजक के कार्यालय ने एक बयान में कहा कि देसी बम शाम छह बजकर 15 मिनट पर फटा. विस्फोट में मिस्र के बस चालक के साथ वियतनाम के 11 अन्य पर्यटक घायल भी हुए हैं.
बयान में बताया गया है कि आईईडी गीजा पिरामिड के समीप अल-हराम (Al Haram) प्रांत में मारियुतिया स्ट्रीट पर एक दीवार के समीप लगाया गया. बयान के अनुसार, बस में वियतनाम के 14 पर्यटकों समेत कुल 16 लोग सवार थे जिनमें मिस्र का चालक और एक गाइड था. सशस्त्र सुरक्षाबलों को तत्काल घटनास्थल पर भेजा गया और उन्होंने इलाके की घेराबंदी कर दी.
यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान: काबुल में फिर हुआ बड़ा धमाका, 10 लोगो की मौत
प्रधानमंत्री मुस्तफा मदबाउली (Mostafa Madbouly) ने अस्पताल जाकर घायलों का हाल चाल पूछा, जहां उन्होंने गाइड की मौत की घोषणा की. मदबाउली ने घटना को ‘बढ़ा चढ़ाकर’ पेश ना करने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा, ‘‘दुनिया में कोई देश यह गारंटी नहीं दे सकता कि वह 100 प्रतिशत सुरक्षित है.’’ अभी तक किसी ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. अमेरिका ने एक बयान जारी कर इस हमले की निंदा की है.