अंडमान में कोविड-19 के तीन नए मामले, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,896 हुई
अंडमान निकोबार द्वीप समूह में कोविड-19 के तीन और नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,896 हो गई है।
पोर्ट ब्लेयर, 24 दिसंबर : अंडमान निकोबार (Andaman Nicobar) द्वीप समूह में कोविड-19 (covid -19 ) के तीन और नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,896 हो गई है.
केंद्र शासित प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि दो लोग कहीं से यात्रा कर लौटे थे जबकि संपर्क का पता लगाने के दौरान एक व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि हुई. यह भी पढ़ें : Coronavirus in Andaman and Nicobar: अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के सात नए मामले, कुल मामले 4,888 हुए
अधिकारी ने बताया कि बुधवार को 12 और लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं और अब तक 4,761 लोग कोविड-19 से उबर चुके हैं.
उन्होंने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में 73 मरीजों का उपचार चल रहा है, जबकि संक्रमण से अब तक 62 लोग दम तोड़ चुके हैं. उन्होंने बताया कि अंडमान निकोबार प्रशासन ने अब तक 1,70,661 नमूनों की जांच की है और संक्रमण दर 2.87 प्रतिशत है.