Russia Ukraine War: ''पूरी दुनिया को इसका जवाब देना होगा'', रूसी मिसाइल अटैक पर भड़के यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की (Watch Video)
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की ने रूस के नए बैलिस्टिक मिसाइल हमले की निंदा की है और इसे युद्ध की बर्बरता करार दिया है.
Russia Ukraine War: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की ने रूस के नए बैलिस्टिक मिसाइल हमले की निंदा की है और इसे युद्ध की बर्बरता करार दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर लिखा कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का इस हमले को स्वीकार करना यह दिखाता है कि रूस शांति में कोई रुचि नहीं रखता. ज़ेलेंस्की कहा, “दुनिया को इसका जवाब देना होगा.” इस बीच, यूक्रेन की संसद ने सुरक्षा चिंताओं के कारण अपनी बैठक स्थगित कर दी है.
सार्वजनिक टेलीविज़न 'सस्पिलने' के अनुसार, सांसदों को सलाह दी गई है कि वे अपने परिवारों को कीव के सरकारी भवनों के पास से हटा लें. बताया जा रहा है कि अगली बैठक दिसंबर तक नहीं होगी.
ये भी पढें: पुतिन ने यूक्रेन को दिखाई ताकत! रूस ने दो ब्रिटिश निर्मित स्टॉर्म शैडो मिसाइलों को मार गिराया
''यूक्रेन पर मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल दागी गई''
रूसी मिसाइल ने डीनीप्रो (Dnipro) पर किया हमला
रूसी मिसाइल अटैक पर भड़के यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की
राष्ट्रपति पुतिन ने आक्रामक हमले का दिया संकेत
वहीं, रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि मास्को ने यूक्रेन के हमले के जवाब में डीनीप्रो शहर पर एक नया सुपरसोनिक मिसाइल हमला किया है. उन्होंने यह भी संकेत दिया कि अगर यूक्रेन ने “आक्रामक गतिविधियां” जारी रखीं, तो ऐसे और हमले हो सकते हैं. इसके जवाब में, यूक्रेनी सेना ने ब्रिटिश स्टॉर्म शैडो क्रूज मिसाइलों का इस्तेमाल कर रूस के कुर्स्क क्षेत्र में एक सैन्य मुख्यालय पर हमला किया. यह पहली बार है जब यूक्रेन ने रूसी क्षेत्र पर हमला करने के लिए इन मिसाइलों का उपयोग किया. ब्रिटेन ने इस पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है.
क्या रहा अमेरिका का रुख?
रूस ने पश्चिमी हथियारों से अपने क्षेत्र पर हमलों को युद्ध में एक बड़े खतरे के रूप में देखा है. वहीं, अमेरिका ने रूस पर “गैर-जिम्मेदार बयानबाज़ी” का आरोप लगाते हुए अपनी परमाणु नीति में बदलाव से इनकार कर दिया है. विशेषज्ञों का मानना है कि लंबी दूरी की मिसाइलें यूक्रेन को निर्णायक बढ़त नहीं दिला सकतीं, लेकिन वे कुर्स्क जैसे क्षेत्रों में उसकी स्थिति को मजबूत करने में मदद कर सकती हैं.