इराक में हिंसा जारी 15 लोगों की मौत 190 घायल
इराक के वाणिज्य दूतावास पर हुए हमले की कड़ी निंदा की है ( प्रतीकात्मक तस्वीर ट्विटर)

बगदाद: इराक के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि बसरा में बीते कुछ दिनों से बुरी परिस्थितियों के खिलाफ हिंसक प्रदर्शनों में 15 लोगों की मौत हो गई जबकि 190 घायल हो गए. स्वास्थय मंत्रालय के प्रवक्ता सैयफ बदर ने शनिवार को जारी बयान में कहा, "प्रदर्शनकारी और सुरक्षाबलों दोनों ओर से मौते हुई हैं."

बदर ने कहा कि घायलों का इलाज चल रहा है.गौरतलब है कि बीते सप्ताह में बसरा में हजारों की संख्या में गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने प्रांतीय सरकार की इमारतों को जला दिया.

प्रांत में खस्ता जल आपूर्ति की पुरजोर आलोचना की जा रही है.