अमेरिका ने दो टूक शब्दों में कहा-तुर्की के उत्पादों पर लगा आयात शुल्क नहीं हटाया जाएगा

सैंडर्स ने कहा, "राष्ट्रपति ट्रंप का रुख इस्पात एवं एल्यूमिनियम उद्योग, विशेष रूप से इस्पात को लेकर बिल्कुल स्पष्ट है. ये वे उद्योग हैं, जिन्हें सुरक्षित रखे जाने की जरूरत है.

अमेरिका ने दो टूक शब्दों में कहा-तुर्की के उत्पादों पर लगा आयात शुल्क नहीं हटाया जाएगा
डोनाल्ड ट्रंप (Photo: Wikimedia Commons)

वाशिंगटन. व्हाइट हाउस का कहना है कि तुर्की द्वारा अमेरिकी पादरी एंड्रयू ब्रनसन को रिहा करने करने के बाद भी उसके उत्पादों पर लगे आयात शुल्क को नहीं हटाया जाएगा. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, व्हाइट हाउस की प्रवक्ता सारा सैंडर्स ने कहा, "पादरी ब्रनसन की रिहाई के बाद भी तुर्की के इस्पात और एल्यूमिनियम पर लगे आयात शुल्कों को नहीं हटाया जाएगा."

सैंडर्स ने कहा, "राष्ट्रपति ट्रंप का रुख इस्पात एवं एल्यूमिनियम उद्योग, विशेष रूप से इस्पात को लेकर बिल्कुल स्पष्ट है. ये वे उद्योग हैं, जिन्हें सुरक्षित रखे जाने की जरूरत है. हमें राष्ट्रीय सुरक्षा के उद्देश्यों के लिए अमेरिाक में इन उत्पादों को विनिर्माण के कुछ स्तरों में सक्षम होना चाहिए."

इससे पहले तुर्की ने भी अमेरिकी सामानों पर शुल्क लगाया था. इस पर सैंडर्स ने कहा, तुर्की द्वारा लगाया गया आयात शुल्क खेदजनक है और गलत दिशा में उठाया गया कदम है.

Share Now

संबंधित खबरें

India Pakistan Ceasefire: चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने NSA अजीत डोभाल से फोन पर की बात, शांति और युद्धविराम पर दिया जोर; पहलगाम आतंकी हमले को बताया निंदनीय कृत्य

दिनभर की ताजा खबरें और अपडेट

India Pakistan Ceasefire: भारत-पाकिस्तान तत्काल और पूर्ण युद्धविराम पर सहमत; अमेरिका

'भारत ने हम पर कोई हमला नहीं किया'...अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के झूठे दावे को किया खारिज

\