Coronavirus Cases Update Worldwide: दुनियाभर में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 7.28 करोड़ के पार, 16.2 लाख से अधिक लोगों की हुई मौत
कोरोना वायरस (Photo Credits: PTI)

वाशिंगटन, 15 दिसंबर: दुनियाभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) के कुल मामलों की संख्या 7.28 करोड़ के पार पहुंच गई है जबकि इस बीमारी से अब तक 16.2 लाख से अधिक लोग जान गंवा चुके हैं. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी दी. यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) ने मंगलवार को अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया कि दुनियाभर में कोरोना के वर्तमान मामलों और मौतों की संख्या क्रमश: 72,818,538 और 1,620,294 है. सीएसएसई के अनुसार, दुनिया में सबसे अधिक 16,515,717 मामलों और 300,474 मौतों के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है.

भारत (India) कोरोना के 9,884,100 मामलों में दूसरे स्थान पर है जबकि देश में 143,709 की मौत हो चुकी है. सीएसएसई के आंकड़ों ने दर्शाया कि 10 लाख से अधिक मामलों वाले अन्य देश ब्राजील (6,927,145), रूस (2,656,601), फ्रांस (2,433,859), ब्रिटेन (1,874,867), तुर्की (1,866,345), इटली (1,855,737), स्पेन (1,751,884), अर्जेंटीना (1,503,222) हैं. ), कोलंबिया (1,434,516), जर्मनी (1,357,261), मेक्सिको (1,255,974), पोलैंड (1,140,572) और ईरान (1,115,770) हैं.

यह भी पढ़ें: Coronavirus Cases Update: चिली के 10 क्षेत्रों में COVID-19 मामलों में हुई वृद्धि, महामारी को रोकने के लिए उठा रहे हैं कड़े कदम

वर्तमान में 181,835 मौतों के साथ ब्राजील मौतों के मामले में दूसरे स्थान पर है. वहीं, 20,000 से ज्यादा मौतों वाले अन्य देश मेक्सिको (114,298), इटली (65,011), ब्रिटेन (64,500), फ्रांस (58,391), ईरान (52,447), स्पेन (48,013), रूस (46,846), अर्जेंटीना (41,041), कोलंबिया (39,195), पेरू (36,677), दक्षिण अफ्रीका (23,451), पोलैंड (22,960) और जर्मनी (22,330) हैं.