वॉशिंगटन: टेक्सास प्रशासन (Texas Administration) ने एक भीड़भाड़ वाले बॉर्डर केंद्र से बिना दस्तावेज के प्रवेश करने वाले कई अवैध अप्रवासियों को रिहा कर दिया है. मीडिया ने यह जानकारी दी. सीएनएन के मुताबिक, ब्राउंसविल शहर जिसका सीमा शुल्क व सीमा सुरक्षा (Customs and Border Security) केंद्र क्षमता से अधिक भर चुका है, इलाके की ओर बढ़ रहे हजारों अप्रवासियों को संभालने की तैयारी कर रहा है.
एजेंसी के एक ट्वीट के अनुसार, बॉर्डर प्रोटेक्शन केंद्र में 5,355 लोग कस्टडी में हैं, जो कि इसकी क्षमता से बढ़कर 174 प्रतिशत है. ब्राउंसविल के सिटी मैनेजर नोएल बर्नाल ने शनिवार को कहा कि शुरू में प्रतिदिन केवल 50 लोगों को ही छोड़ा जा रहा था.
यह भी पढ़ें: अल सल्वाडोर, ग्वाटेमाला, होंडुरास की सहायता में कटौती कर रहा अमेरिका
लेकिन पिछले कुछ दिनों से औसतन 300 लोगों को छोड़ा जा रहा है और आने वाले दिनों में और ज्यादा अप्रवासियों को छोड़े जाने की उम्मीद है.
सीबीपी महीनों से कहता आ रहा है कि आव्रजन प्रणाली चरमरा सी गई है और दक्षिण-पश्चिम सीमा पर भारी संख्या में अप्रवासियों की तादाद के चलते यह गंभीर क्षमता स्तर पर है. कस्टम के प्रवक्ता ने कहा कि रियो ग्रांडे वैली सेक्टर में हर दिन लगभग 1,000 अवैध अप्रवासियों को पकड़ा जा रहा है.