Violence against Hindus in Bangladesh: ब्रिटिश संसद में उठा बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा का मुद्दा, सांसदों ने ब्रिटेन सरकार से मांगी प्रतिक्रिया (Watch Video)

ब्रिटेन के संसद में सोमवार को बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के खिलाफ बढ़ती हिंसा का मुद्दा उठाया गया. लेबर पार्टी के सांसद बैरी गार्डिनर और कंजरवेटिव पार्टी की सांसद प्रीति पटेल ने विदेश मंत्री कैथरीन वेस्ट से बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे हमलों पर प्रतिक्रिया मांगी.

X/@BarryGardiner & Insta/pritipatel

Violence against Hindus in Bangladesh: ब्रिटेन के संसद में सोमवार को बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के खिलाफ बढ़ती हिंसा का मुद्दा उठाया गया. लेबर पार्टी के सांसद बैरी गार्डिनर और कंजरवेटिव पार्टी की सांसद प्रीति पटेल ने विदेश मंत्री कैथरीन वेस्ट से बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे हमलों पर प्रतिक्रिया मांगी. गार्डिनर ने बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रही हिंसा पर चिंता जताते हुए पूछा कि क्या ब्रिटेन सरकार बांग्लादेश के साथ इस मामले में कोई कार्रवाई कर रही है. उन्होंने बताया कि अगस्त से अब तक बांग्लादेश में 2,000 से अधिक हिंसक घटनाएं हुई हैं, जिनमें हिंदू समुदाय को विशेष रूप से निशाना बनाया गया है.

वहीं, प्रीति पटेल ने बांग्लादेश में फैल रही हिंसा पर गंभीर चिंता जताते हुए सरकार से बांग्लादेश सरकार के साथ इस मुद्दे पर और चर्चाएं करने की अपील की.

ये भी पढें: त्रिपुरा के होटल और रेस्तरां ने बांग्लादेशियों को सेवाएं उपलब्ध नहीं कराने का निर्णय लिया

ब्रिटिश संसद में उठा बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा का मुद्दा

ब्रिटेन सरकार से मांगी गई प्रतिक्रिया

''बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने दिया है आश्वासन''

इस पर कैथरीन वेस्ट ने जवाब दिया कि बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने हिंदू समुदाय के लिए सुरक्षा के आश्वासन दिए हैं. इसके अलावा दुर्गा पूजा के दौरान मंदिरों की सुरक्षा के लिए विशेष पुलिस इकाइयां बनाई गई हैं. वेस्ट ने यह भी कहा कि ब्रिटेन सरकार धार्मिक स्वतंत्रता और विश्वास की रक्षा के लिए बांग्लादेश के साथ अपने संबंधों को मजबूत करती रहेगी.

भारत सरकार ने बांग्लादेश में हो रही हिंसा की निंदा की

बता दें, भारत सरकार ने भी बांग्लादेश में हो रही हिंसा की निंदा की है. विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि भारत ने बांग्लादेश सरकार से इन घटनाओं को लेकर अपनी चिंता जताई है और बांग्लादेश सरकार को अल्पसंख्यक समुदायों की सुरक्षा की जिम्मेदारी लेने की बात कही है.

Share Now

\