Thailand PM Shretha Thavisin Dismissed: थाईलैंड के प्रधानमंत्री श्रेथा थाविसिन बर्खास्त, संविधान के उल्लंघन का लगा आरोप

थाईलैंड के प्रधानमंत्री श्रेष्ठा थाविसिन को अदालत ने बर्खास्त कर दिया है. उन पर संविधान के उल्लंघन का आरोप लगा है.

Photo- Pixabay

Thailand PM Shretha Thavisin Dismissed: थाईलैंड के प्रधानमंत्री श्रेष्ठा थाविसिन को अदालत ने बर्खास्त कर दिया है. उन पर संविधान के उल्लंघन का आरोप लगा है. कोर्ट का यह फैसला देश की लोकप्रिय 'प्रगतिशील मूव फॉरवर्ड पार्टी' को भंग करने और उसके नेताओं पर 10 साल के लिए राजनीति से प्रतिबंध लगाने के एक हफ्ते  बाद आया है. प्रगतिशील मूव फॉरवर्ड पार्टी ने पिछले साल के चुनाव में सबसे अधिक सीटें जीती थीं. बैंकॉक स्थित संवैधानिक न्यायालय ने बुधवार को फैसला सुनाया कि रियल एस्टेट के दिग्गज और अपेक्षाकृत नए राजनीतिक नेता श्रीथा ने जेल की सजा काट चुके एक वकील को कैबिनेट में नियुक्त करके नैतिकता नियमों का उल्लंघन किया है.

न्यायालय के नौ न्यायाधीशों में से 5 ने श्रेष्ठा और उनके मंत्रिमंडल को बर्खास्त करने के पक्ष में फैसला सुनाया. जजों ने कहा, ''प्रधानमंत्री इस बात से भली-भांति परिचित थे कि उन्होंने एक ऐसे व्यक्ति को नियुक्त किया है, जिसमें नैतिक निष्ठा का गंभीर अभाव है''

ये भी पढ़ें: Bangladesh Crisis: ‘बांग्लादेश में हिंदुओं की टारगेट किलिंग चिंताजनक’, पूर्व रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार विवेक रामास्वामी ने की हिंसा की निंदा

अदालत के इस फैसले के बाद श्रेष्ठा ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री के तौर पर अपना कर्तव्य अच्छे से निभाया और वे अब कोर्ट के आदेशों का पालन करेंगे. हालांकि, वे इस बात से परेशान हैं कि अगली सरकार उनकी नीतियों को जारी रखेगी या नहीं. बता दें, थाईलैंड में इस सियासी संकट के बाद राजनीतिक अनिश्चितता बढ़ गई है. अब एक नई सरकार का गठन किया जाएगा. सत्तारूढ़ फ्यू थाई के नेतृत्व वाला गठबंधन प्रधानमंत्री के लिए एक नए उम्मीदवार को नामित करेगा, जिस पर 500 सीटों वाली संसद द्वारा मतदान किया जाएगा.

 

Share Now

\