थाईलैंड: बैंकॉक में कई जगहों पर सीरियल ब्लास्ट, 2 घायल, पुलिस जांच में जुटी
थाईलैंड की राजधानी बैंकाक में शुक्रवार सुबह धमाकों की आवाज सुनाई दी. बैंकाक के तीन स्थानों पर हुए इन बम धमाकों में दो लोगों के घायल होने की खबर है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है
थाईलैंड (Thailand) की राजधानी बैंकॉक (Bangkok) में शुक्रवार सुबह धमाकों की आवाज सुनाई दी. बैंकाक के तीन स्थानों पर हुए इन बम धमाकों में दो लोगों के घायल होने की खबर है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक बैंकॉक में तीन अलग-अलग स्थानों पर इन धमाकों की आवाज सुनी गई है. बताया जा रहा है कि ये धमाके कम तीव्रता के थे. धमाकों के पीछे के कारण के बारे में अभी स्थिति साफ नहीं हुई है.
इससे पहले गुरुवार को थाईलैंड पुलिस ने बतया था कि उन्हें बैंकॉक में आसियान के क्षेत्रीय सुरक्षा बैठक आयोजन स्थल के पास नकली बम मिले थे. जिन्हें बम डिस्पोजल यूनिट ने आयोजन स्थल से दूर कर दिया था.
संबंधित खबरें
बैंकॉक में पूर्व कंबोडियाई विपक्षी नेता की गोली मारकर हत्या, राजनीतिक असहमति की चुकाई भारी कीमत!
2025 personal finance updates: नये साल से भारत सरकार ने यूपीआई, वीजा, ईपीएफओ, क्रेडिट कार्ड, वीजा, एफडी आदि में किया है अहम बदलाव! जान लें वरना होगा पछतावा!
Plane Crash Video: दक्षिण कोरिया में भीषण विमान हादसा, विमान में 181 लोग थे सवार, अबतक 35 लोगों की मौत
GST, वीजा फीस और मोबाइल डेटा चार्ज, नए साल में 1 जनवरी 2025 से बदल जाएंगे ये नियम
\