डोनाल्ड ट्रंप की जीत से टेस्ला के शेयरों में उछाल, एलन मस्क की संपत्ति में 26.5 अरब डॉलर का इजाफा

अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद, न केवल अमेरिकी बाजारों में रौनक आई, बल्कि भारतीय शेयर बाजार भी खूब उछला. अमेरिकी शेयर बाजार में आई इस तेजी का फायदा दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलन मस्क को भी हुआ, जिनकी संपत्ति में तगड़ा उछाल देखने को मिला. तो आइए जानते हैं, इस चुनावी नतीजे से अमेरिकी और भारतीय बाजारों में क्या प्रभाव पड़ा और एलन मस्क की संपत्ति में कितनी बढ़ोतरी हुई.

ट्रंप की जीत के बाद अमेरिकी बाजारों में तेज़ी 

डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद अमेरिकी शेयर बाजार में जोरदार उछाल देखने को मिला. डाऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones) में 1508 अंक यानी 3.57 प्रतिशत की तेजी आई और यह 43,729 के लेवल पर पहुंच गया. इसी तरह, एस एंड पी 500 (S&P 500) में भी 2.53 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली. नास्डैक (Nasdaq) में भी करीब 3 प्रतिशत की वृद्धि हुई. इस उछाल के कारण तमाम प्रमुख कंपनियों के शेयर रिकॉर्ड तेजी के साथ बढ़े, और दुनिया के सबसे अमीर लोग भी इससे फायदा उठाने में सफल रहे.

एलन मस्क की संपत्ति में अचानक उछाल 

इस चुनावी नतीजे से सबसे बड़ा फायदा एलन मस्क को हुआ, जिनकी संपत्ति में भारी बढ़ोतरी हुई. ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, उनकी नेटवर्थ में 26.5 अरब डॉलर (करीब 22,32,65 करोड़ रुपये) की बढ़ोतरी हुई, जिससे उनकी कुल संपत्ति 290 अरब डॉलर हो गई. टेस्ला के शेयरों में आई इस तेजी के कारण मस्क की संपत्ति में इतनी बड़ी बढ़ोतरी हुई.

टेस्ला के शेयरों में 15 प्रतिशत का उछाल आया. इस दौरान टेस्ला का शेयर 284.67 डॉलर से शुरू होकर 289.59 डॉलर तक पहुंचा और अंत में 14.75 प्रतिशत की बढ़त के साथ 288.53 डॉलर पर बंद हुआ.

अन्य अरबपतियों की दौलत में भी बढ़ोतरी 

ट्रंप की जीत से सिर्फ एलन मस्क ही नहीं, बल्कि दुनिया के अन्य अरबपतियों की संपत्ति में भी बढ़ोतरी हुई. अमेजन के जेफ बेजोस को 7.14 अरब डॉलर का फायदा हुआ, जिससे उनकी नेटवर्थ 228 अरब डॉलर हो गई. वहीं, लैरी एलिसन की संपत्ति में 9.88 अरब डॉलर, लैरी पेज की संपत्ति में 5.53 अरब डॉलर और वॉरेन बफे की संपत्ति में 7.58 अरब डॉलर का इज़ाफा हुआ.

भारतीय बाजारों ने भी ट्रंप की जीत को सराहा 

अमेरिकी शेयर बाजार की तरह भारतीय शेयर बाजार ने भी ट्रंप की जीत के बाद शानदार प्रदर्शन किया. भारतीय बाजार में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 901.50 अंक चढ़कर 80,378.13 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, एनएसई का निफ्टी 273.05 अंक बढ़कर 24,486.35 के स्तर पर क्लोज हुआ.

डोनाल्ड ट्रंप की जीत ने अमेरिकी बाजारों में तो रौनक बिखेरी ही, साथ ही भारतीय बाजारों में भी तेज़ी देखने को मिली. एलन मस्क और अन्य अरबपतियों की संपत्ति में वृद्धि ने साबित कर दिया कि एक चुनावी नतीजा न केवल राजनीतिक बल्कि आर्थिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण होता है. अब देखना यह है कि ट्रंप के कार्यकाल के दौरान यह आर्थिक उछाल किस दिशा में जाता है.