Elon Musk Net Worth: टेस्ला के CEO एलन मस्क ने रचा इतिहास, 400 बिलियन डॉलर के पार पहुंची नेटवर्थ, बने दुनिया के सबसे अमीर शख्स
स्ला के CEO एलन मस्क ने एक ऐतिहासिक मुकाम हासिल करते हुए अपनी नेटवर्थ को 400 बिलियन डॉलर के पार पहुंचा लिया है. इसके साथ ही वे दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं
Elon Musk Net Worth: टेस्ला के सीईओ एलन मस्कने इतिहास रच दिया है. उनकी संपत्ति 400 बिलियन डॉलर पहुंच गई है, और इसके साथ ही वे दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं, जिन्होंने संपत्ति के मामले में नया रिकॉर्ड स्थापित किया है. मस्क की संपत्ति में यह बढ़ोतरी उनकी कंपनियों टेस्ला और स्पेसएक्स की सफलता के कारण हुई है.
ब्लूमबर्ग बिलियनायर्स इंडेक्स के लेटेस्ट डेटा के मुताबिक, एलन मस्क की संपत्ति 447 बिलियन डॉलर तक पहुंच गई है. दिलचस्प बात यह है कि एलन मस्क का नेट वर्थ अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस से करीब 200 बिलियन डॉलर अधिक है, जो दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं. मस्क की संपत्ति में यह बढ़ोतरी टेस्ला और स्पेसएक्स जैसी उनकी कंपनियों की सफलता के कारण हुई है. यह भी पढ़े: Elon Musk ने एक दिन में 640 मिलियन वोटों की गिनती के लिए भारत को सराहा, अमेरिका पर कसा तंज
टेस्ला के शेयरों में भी देखें गई तेजी
वहीं दूसरी ओर टेस्ला के शेयरों में भी अच्छी तेजी देखने को मिली है. 4 दिसंबर के बाद से टेस्ला के शेयरों में 72 फीसदी से ज्यादा का इजाफा देखने को मिल चुका है.
ट्रंप के चुनाव जीतने के बाद बढ़ी संपत्ति:
देखा जाये तो एलन मस्क की दौलत में इजाफा डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतने के बाद ज्यादा बढ़ा है. पिछले महीने 5 नवंबर को मस्क की नेटवर्थ 264 अरब डॉलर थी. अब उनकी नेटवर्थ 439 अरब डॉलर से ज्यादा हो गई.
मस्क की 1 जुलाई 2023 में इतनी संपत्ति थी
ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के रिपोर्ट के अनुसार 1 जुलाई 2023 को एलन मस्क की नेटवर्थ 126 अरब डॉलर थी. जिसमें करीब डेढ़ साल में 3.48 गुना यानी 248 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली हैं .