कराचीः पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज पर आतंकी अटैक, 2 लोगों की मौत-रिपोर्ट

पाकिस्तान के कराची से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज पर आज सुबह आतंकियों ने हमला किया है. पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार इसमें दो लोगों के मौत की खबर सामने आ रही है. मौके पर पुलिस और रेंजर्स की टीम पहुंच गई है. इसके साथ ही वहां बिल्डिंग में मौजूद लोगों को निकालने की कोशिश की जा रही है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits-ANI)

कराची. पाकिस्तान (Pakistan) के कराची से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज (Pakistan Stock Exchange) पर आज सुबह आतंकियों ने हमला किया है. पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार इसमें दो लोगों के मौत की खबर सामने आ रही है. मौके पर पुलिस और रेंजर्स की टीम पहुंच गई है. इसके साथ ही वहां बिल्डिंग में मौजूद लोगों को निकालने की कोशिश की जा रही है.

बता दें कि इस दौरान तीन आतंकी भी मारे गए हैं. जानकारी के अनुसार स्टॉक एक्सचेंज हर दिन सुबह 10.30 बजे खुलता है.लेकिन आज जैसे ही खुला अचानक कर्मचारियों के साथ हथियारबंद आतंकी घुस आए. इसके बाद इन लोगों ने पूरी बिल्डिंग को घेर लिया और पार्किंग की ओर  जाने की कोशिश करने लगे.यह भी पढ़ें-पाकिस्तान: कराची में चीनी दूतावास के पास बड़ा ब्लास्ट, मुठभेड़ जारी, 3 आतंकी ढेर

ANI का ट्वीट-

वहीं मौके पर सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन शुरू किया है. इस खबर को लिखे जाने तक एनकाउंटर जारी है.

Share Now

\