अफगानिस्तान: सीजफायर का उल्लंघन कर तालिबानी आतंकियों ने 100 से ज्यादा लोगों को किया अगवा
तालिबान आतंकी (Photo Credit: PTI)

काबुल: अफगानिस्तान सरकार द्वारा संघर्ष विराम की घोषणा के बाद तालिबान आतंकियों ने सैकड़ों लोगों का अपहरण कर लिया है. अफगानिस्तान के नार्थ इलाके एम्बुस से तालिबान आतंकियों ने महिलाओं बच्चो समेत 100 से ज्यादा लोगो को बंधक बनाकर अपने साथ लें गए.

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने रविवार को तालिबान के साथ अस्थायी संघर्षविराम का ऐलान किया, लेकिन साथ ही कहा कि यह एकतरफा नहीं होगा और तालिबान को इसका पालन करना होगा.

गनी ने संबोधन में कहा, 'मैं एक बार फिर कल से पैगंबर के जन्मदिन तक संघर्ष विराम का ऐलान करता हूं बशर्ते इसका पालन तालिबान को भी करना होगा.' हालांकि, तालिबान की ओर से संघर्षविराम पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है.