Taliban Ban Contraceptives: अफगानिस्तान में गर्भनिरोधक दवाओं पर रोक, तालिबान ने कहा- मुस्लिम आबादी रोकना चाहते हैं पश्चिमी देश

तालिबान घर-घर जा रहा है, दाइयों को धमका रहा है और फार्मेसी को सभी गर्भनिरोधक दवाओं और उपकरणों को खाली करने का आदेश दे रहा है.

Contraceptives (Photo Credits : Twitter)

Taliban Ban Contraceptives in Afghanistan: तालिबान (Taliban) ने अफगानिस्तान के दो मुख्य शहरों में गर्भ निरोधकों (Contraception Pills) की बिक्री बंद कर दी है. द गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक, तालिबान का दावा है कि यह मुस्लिम आबादी को नियंत्रित करने की पश्चिमी देशों की एक साजिश है. तालिबान घर-घर जा रहा है, दाइयों को धमका रहा है और फार्मेसी को सभी गर्भनिरोधक दवाओं और उपकरणों को खाली करने का आदेश दे रहा है.

आपको बता दें कि हर 14 अफगान महिलाओं में से एक की मौत गर्भावस्था से संबंधित कारणों से होती है और यह जन्म देने के मामले में दुनिया के सबसे खतरनाक देशों में से एक है. Afghanistan: तालिबान राज में अब लड़कियों की कॉलेज पढ़ाई पर बैन, अमेरिका ने की फैसले की निंदा

महिलाओं पर लगातार पाबंदियां लगा रहा तालिबान 

इससे पहले तालिबान के उच्च शिक्षा मंत्रालय ने लड़कियों को अफगानिस्तान की यूनिवर्सिटीज में प्रवेश करने पर रोक लगा दी थी. अफगानिस्तान (Afghanistan) की तालिबानी सरकार (Taliban) ने सभी स्थानीय और विदेशी गैर-सरकारी संगठनों (NGOs) को अपने यहां महिला कर्मचारियों को काम पर आने से रोकने का आदेश दिया था, जो अभी भी लागू है.

पिछले साल अगस्त में तालिबान के लौटने के बाद से ही अफगानिस्तान की लड़कियों को सेकेंडरी स्कूलों से बाहर कर दिया गया है. नवंबर 2022 में तालिबान ने काबुल के सभी पार्कों में महिलाओं के जाने पर प्रतिबंध लगा दिया.

तालिबान ने मई 2022 में अफगानिस्तान में सभी महिलाओं को सार्वजनिक स्थल पर अपना चेहरा ढंकने का आदेश जारी किया था. नवंबर 2021 में तालिबानी अधिकारियों ने एक नया 'धार्मिक दिशानिर्देश' जारी किया, जिसमें देश के टेलीविजन चैनलों से कहा कि वे ऐसे ड्रामा और सीरियल न दिखाएं, जिसमें महिला एक्टर्स हों. तालिबान ने टीवी पर आने वालीं महिला पत्रकारों को इस्लामिक हिजाब पहनने के लिए भी कहा था.

Share Now

\