सीरियाई वायुसेना ने इजरायली हमले का दिया मुंह-तोड़ जवाब
सीरियाई सेना (Photo credit -twitter)

दमिश्क: सीरिया की राजधानी दमिश्क में अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे के पास इजरायली हमले का शनिवार शाम को सीरिया की वायुसेना ने माकूल जवाब दिया. सैन्य बयान के मुताबिक, वायुसेना ने दमिश्क हवाईअड्डे को निशाना बनाकर दागी गई कई मिसाइलों को मार गिराया. सीरिया के सैन्यअड्डों को निशाना बनाकर इजरायल लगातार मिसाइलें दाग रहा है.

सऊदी अरब ने हौती विद्रोहियों की मिसाइल नष्ट की-

सऊदी अरब के नेतृत्व में गठबंधन सेना ने शनिवार को हौती विद्रोहियों द्वारा दागी गई मिसाइल नष्ट कर दी. यह मिसाइल सीमावर्ती शहर जजान की ओर दागी गई थी. गठबंधन सेना के प्रवक्ता तुर्की अल मलीकी ने जारी बयान में कहा कि सऊदी अरब की वायुसेना ने मिसाइल को रोककर नष्ट कर दिया गया. इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ.

इस ताजा हमले के साथ यमन की ओर से सऊदी अरब के शहरों की ओर दागी गई मिसाइलों की संख्या बढ़कर 196 हो गई है, जिनमें से अधिकतर को नष्ट कर दिया गया. साल 2015 से यमन के हौती विद्रोहियों के निशाने पर सऊदी अरब रहा है. हौती विद्रोहियों का कहना है कि उनके मिसाइल हमलें यमन में हौती के नियंत्रण वाले क्षेत्रों में गठबंधन सेना के हवाई हमलों के मद्देनजर प्रतिक्रियास्वरूप किए जा रहे हैं.