कनाडा विस्फोट : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भारतीय राजनयिकों के संपर्क में

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शुक्रवार को कहा कि वह ओटावा स्थित भारतीय रेस्तरां में हुए विस्फोट के बाद कनाडा में भारतीय राजनयिकों के संपर्क में हैं.

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (Photo Credits: Getty Images)

नई दिल्ली: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शुक्रवार को कहा कि वह ओटावा स्थित भारतीय रेस्तरां में हुए विस्फोट के बाद कनाडा में भारतीय राजनयिकों के संपर्क में हैं. इस धमाके में 15 लोग घायल बताए जा रहे हैं. सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर कहा, "मैं टोरंटो में अपने महावाणिज्य दूतावास और कनाडा में भारतीय उच्चायुक्त के संपर्क में हूं."

पुलिस  के मुताबिक, दो संदिग्धों की खोज के लिए अभियान शुरू कर दिया गया है, जिन्होंने बॉम्बे भेल रेस्तरां में विस्फोट किया और विस्फोट के फौरन बाद फरार हो गए. यह घटना हुरोन्टेरियो स्ट्रीट व एलिंग्टन एवेन्यू पूर्व स्थित रेस्तरां में गुरुवार रात करीब 10.30 बजे हुई.

ऐसा बताया जा रहा है कि एक संदिग्ध दिखने में लंबा, चौड़ा कदकाठी का है और उसकी उम्र 20 से 28 साल के बीच है.

माना जा रहा है कि उसने गहरे नीले रंग की जींस पहन रखी थी और सिर को हूडी और बेसबॉल कैप से ढक रखा था जबकि चेहरे को काले कपड़े से ढक रखा था.

दूसरा संदिग्ध पतला-दुबला गोरे रंग का शख्स है, जिसने हल्के नीले रंग की जींस और ग्रे रंग का टीशर्ट पहन रखी थी. उसने सिर को गहरे रंग के हूडी से ढक रखा था और गहरे रंग के स्केट जूते पहन रखे थे.

'सीबीसी कनाडा' की रिपोर्ट के अनुसार, रेस्तरां में विस्फोट कर घटनास्थल से फरार दो पुरुष संदिग्धों की तलाश की जा रही है.

Share Now

\