भारत- पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव पर चीन का बड़ा बयान, कहा- दोनों देशों को संयम बरतने की जरूरत
चीन का झंडा (photo Credits: PTI)

भारतीय वायुसेना के जवाबी कार्रवाई के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया. भारत (India) जहां पाकिस्तान (Pakistan) को साफ शब्दों में चेतावनी दिया है कि वह पाकिस्तान के आतंकवाद खत्म करे नहीं तो अब वह बर्दास्त नहीं करेगा और इसी तरफ से वह उसे जवाब देगा. वहीं पाकिस्तान भी गीदड़ भभकी दे रहा है कि इसका करारा जवाब भारत को वह जरूर देगा. दोनों देशों के बीच जारी इस तनाव के बाद बुधवार को चीन का बयान आया है. उसकी तरफ से दोनों देशों को संयम बरतने की बात कही गई है.

दोनों देशों के बीच इस ताना-तानी के बाद बुधवार चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लू कांग ने कहा, "हम उम्मीद करते हैं कि भारत और पाकिस्तान दोनों संयम बरतेंगे और बातचीत को बढ़ावा देने के लिए पहल करेंगे. दोनों देश दक्षिण एशिया में स्थायी शांति और स्थिरता के लिए सक्रिय प्रयास करेंगे." यह भी पढ़े: पाकिस्तान का दावा: हमारे कब्जे में भारतीय वायुसेना का पायलट, भारत ने कहा- हम तथ्यों का पता लगा रहे

दोनों देशों के प्रति श्रीलंका ने जताई चिंता

श्रीलंका ने अपने बयान में कहा कि वह पुलवामा हमले के बाद भारत एवं पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव को लेकर वह बेहद चिंतित है. ऐसे में में वह चाहेगा कि दोनों देश इस तरफ से पेश आये जिससे दोनों देशों के बीच सुरक्षा और शांति बनी रही. विदेश मंत्रालय ने कहा कि वह पुलवामा में हुए इस आतंकवादी हमले की नि:संदेह निंदा करता है और आतंकवाद के खिलाफ वह दृढ़ता से खड़ा है. यह भी पढ़े: पाकिस्तान का दावा: हमारे कब्जे में भारतीय वायुसेना का पायलट, भारत ने कहा- हम तथ्यों का पता लगा रहे

बता दें कि कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद शहीद जवानों के शहादत का बदला लेने के लिए भारतीय वायु सेना ने मंगलवार सुबह तडके पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक किया. जिसमें जैश-ए- मोहम्मद प्रमुख मसूद अजहर के आतंकी ठिकानों को नेस्तेनाबूद कर दिया था. इससे बौखलाए पाकिस्तान ने आज वायु सीमा का उल्लंघन किया और कश्मीर के पुंछ और राजौरी में बम गिराए. जिस पाकिस्तानी लड़ाकू विमान F16 ने भारत में घुसकर बम गिराया उस पर जवाबी कार्रवाई करते हुए भारतीय सेना ने भी उसे मार गिराया.