सूडान: खारतौम में चीनी मिट्टी की फैक्ट्री में विस्फोट, 23 की मौत 130 लोग घायल

सूडान की राजधानी खारतौम में चीनी मिट्टी की एक फैक्ट्री में विस्फोट होने और आग लगने से कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई और 130 लोग घायल हो गए. प्रशासन ने मंगलवार को यह जानकारी दी. समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, सरकार ने बताया कि सलोमी फैक्ट्री में विस्फोट उस समय हुआ, जब वहां एक ईंधन का टैंकर गैस अनलोड कर रहा था.

सूडान: खारतौम में चीनी मिट्टी की फैक्ट्री में विस्फोट, 23 की मौत 130 लोग घायल
विस्फोट (Photo Credits: IANS)

सूडान (Sudan) की राजधानी खारतौम में चीनी मिट्टी की एक फैक्ट्री में विस्फोट होने और आग लगने से कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई और 130 लोग घायल हो गए. प्रशासन ने मंगलवार को यह जानकारी दी. समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, सरकार ने बताया कि सलोमी फैक्ट्री में विस्फोट उस समय हुआ, जब वहां एक ईंधन का टैंकर गैस अनलोड कर रहा था.

सेंट्रल कमेटी ऑफ सूडान डॉक्टर्स ने पीड़ितों की मदद के लिए सोशल मीडिया पर अपील की है.  रतौम राज्य पुलिस ने कहा कि घायलों को खारतौम, उत्तरी खारतौम और ओम्डर्मन शहरों के पांच अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

यह भी पढ़ें: सूडान: तख्तापलट की अगुवाई करने वाले अवाद इब्न औफ ने दिया इस्तीफा, लोगों ने किया प्रदर्शन

पुलिस के अनुसार, विस्फोट के कारण आसमान में काला धुंआ और आग की लपटें छा गईं, जिससे औद्योगिक क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. पास की फैक्ट्रियों में काम करने वाले कर्मियों को वहां से खाली करा लिया गया. अग्निशमनकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे, जहां आपातकालीन सेवाओं को आसपास की फैक्ट्रियों में फैल रही आग को काबू में करने में परेशानी हो रही थी.

उद्योग और व्यापार मंत्री मदनी अब्बास और खारतौम के गवर्नर मोहम्मद अब्देल-रहमीन और अन्य अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया. सरकार ने बयान में कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है. सरकार ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.


संबंधित खबरें

Pakistan: पाकिस्तान में विस्फोट, आतंकियों ने खदान मजदूरों को ले जा रहे ट्रक को बनाया निशाना, 10 की मौत, 6 घायल

Pakistan Bomb Blast Video: पाकिस्तान में भीषण बम धमाका, बलूचिस्तान में 11 मजदूरों की मौत, सात लोग घायल

Jammu and Kashmir: गश्त के दौरान आईईडी ब्लास्ट में दो जवान शहीद, सेना ने गहरी संवेदना व्यक्त की

Kaimur Road Accident: कैमूर में महाकुंभ से वापस लौट रहे तीर्थ यात्रियों की ऑटो ट्रक से टकराई, तीन की मौत, दो घायल

\