ST Petersburg Bus Accident: सेंट पीटर्सबर्ग में बस दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 7 हुई
रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में एक यात्री बस के नदी में गिरने से मरने वालों की संख्या बढ़कर सात हो गई है. इसकी जानकारी रूसी जांच समिति के प्रेस कार्यालय ने दी.
मॉस्को, 11 मई : रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में एक यात्री बस के नदी में गिरने से मरने वालों की संख्या बढ़कर सात हो गई है. इसकी जानकारी रूसी जांच समिति के प्रेस कार्यालय ने दी. समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना शुक्रवार को स्थानीय समयानुसार दोपहर 1 बजे के आसपास सेंट पीटर्सबर्ग शहर में हुई.
बताया जा रहा है कि वाहन मोड़ते समय चालक ने नियंत्रण खो दिया. हादसे के वक्त बस के अंदर करीब 20 लोग सवार थे. रूसी आपातकालीन मंत्रालय ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं चार लोगों की हालत गंभीर है. यह भी पढ़ें : Jammu and Kashmir: सांबा में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ ने पाकिस्तानी ड्रोन पर की गोलीबारी
44 वर्षीय ड्राइवर को हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने इस दुर्घटना के पीछे ब्रेक फेल होना बताया.