Sri Lanka Road Accident: श्रीलंका में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार बस पुल से टकराकर महावेली नदी में गिरी, 11 लोगों की मौत, 40 घायल

श्रीलंका में रविवार को एक बस के नदी में गिर जाने से कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और 40 अन्य घायल हो गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी

Road Accident (Photo: PTI)

कोलंबो, 10 जुलाई: श्रीलंका में रविवार को एक बस के नदी में गिर जाने से कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और 40 अन्य घायल हो गए एक अधिकारी ने यह जानकारी दी 67 से अधिक यात्रियों को अक्कराईपत्थु ले जा रही बस देश की चार प्रमुख नदियों में से एक महावेली नदी में गिर गई नदी में गिरे कुछ लोगों को सेना और क्षेत्र के ग्रामीणों ने बचाया माना जाता है. यह भी पढ़े: Sri Lanka Crisis: राष्ट्रपति राजपक्षे ने PM विक्रमसंघे से कहा, ऐलान के मुताबिक पद से देंगे इस्तीफा

कि कई यात्री बह गए हैं और शवों को ढूंढने के लिए गोताखोरों को तैनात किया गया है एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि तेज रफ्तार बस मनमपिटिया में कोटालिया पुल से टकराई और नदी में गिर गई पुलिस के मुताबिक, घायल लोगों को पोलोन्नारुवा अस्पताल ले जाया गया है और शवों को पोस्‍टमार्टम के लिए अस्पताल ले जाया गया है दुर्घटना का कारण लापरवाही से वाहन चलाना माना जा रहा है.

Share Now

\