Nigeria Bomb Attack: नाइजीरिया में आत्मघाती बम हमले में छह लोगों की मौत, 15 घायल

नाइजीरिया के उत्तरपूर्वी प्रांत बोर्नो में शनिवार को एक व्यस्त मोटर पार्क में एक संदिग्ध आत्मघाती बम हमले में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई.

(Photo Credits File)

Nigeria Bomb Attack:  नाइजीरिया के उत्तरपूर्वी प्रांत बोर्नो में शनिवार को एक व्यस्त मोटर पार्क में एक संदिग्ध आत्मघाती बम हमले में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई. जबकि, 15 लोग घायल बताए जा रहे हैं. बोर्नो के पुलिस प्रमुख यूसुफ लावल ने पत्रकारों को बताया कि संदिग्ध हमलावर ने मर्राबन ग्वोजा शहर में मोटर पार्क के पास आयोजित एक शादी समारोह को निशाना बनाया.  यह भी पढ़ें:- Jalna Tragic Death Of Farmer: बिजली विभाग की लापरवाही ने किसान की ली जान! खेत में पड़े हुए इलेक्ट्रिक की तारों को छूने से मौत 

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस प्रमुख ने आगे बताया कि कम से कम छह शवों को बाहर निकाल लिया गया है. घायलों को बचाकर इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। उन्होंने कहा कि पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. साथ ही इलाके की घेराबंदी करने के लिए सशस्त्र कर्मियों को तैनात किया है. अभी तक किसी भी समूह ने बम हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.

Share Now

\