अमेरिका: सिख कम्युनिटी के लोगों ने 'बंद' से प्रभावित कर्मचारियों को बांटें भोजन और उपहार

अमेरिका के इंडियाना प्रांत में सिख समुदाय ने बंद से प्रभावित संघीय परिवहन और सुरक्षा से जुड़े कर्मचारियों को भारतीय खाना और उपहार बांटे.

सिख कम्युनिटी (Photo Wikimedia Commons)

वाशिंगटन:  अमेरिका के इंडियाना प्रांत (Indiana Province) में सिख समुदाय (Sikh Community) ने बंद से प्रभावित संघीय परिवहन और सुरक्षा से जुड़े कर्मचारियों को भारतीय खाना और उपहार बांटे. अमेरिका में करीब 35 दिनों तक सरकारी कामकाज आंशिक रूप से बंद रहा जिसकी वजह से इन कर्मचारियों को वेतन नहीं मिल पाया है. परिवहन सुरक्षा प्रशासन (Transportation Security Administration) अमेरिका के आंतिरक सुरक्षा विभाग की एक एजेंसी है, जिस पर आम लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी है.

इसका गठन 11 सितंबर 2001 को हुए हमलों के बाद किया गया था. संघीय सरकार ने सोमवार को फिर से कामकाज शुरू कर दिया है, लेकिन कर्मचारियों को वेतन मिलने में अभी कुछ दिन का समय लग सकता है. इंडियाना टीएसए के संघीय सुरक्षा निदेशक आरोन भट्ट ने कहा, ''हम निस्वार्थ सेवा और सहयोग के लिये सिख समुदाय के आभारी हैं."

यह भी पढ़ें: अमेरिका: ‘सरकारी कामकाज बंद’ को खत्म के करने से जुड़े दो प्रस्ताव खारिज, राष्ट्रपति ट्रम्प ने कहा- सीमा सुरक्षा शामिल हुआ तो उसका समर्थन कर सकते हैं

उन्होंने सोमवार को कहा, "टीएसए से जुड़े पुरुष और महिलाएं बेहद मुश्किल हालात से गुजर रहे हैं. पता नहीं है कि कब उन्हें वेतन दिया जाएगा. इसके बावजूद वह इस अनिश्चितता को देश की परिवहन व्यवस्था की सुरक्षा के हमारे मिशन में आड़े नहीं आने दे रहे हैं."

सिख समुदाय के नेता गुरिंदर सिंह (Gurinder Singh) खालसा के नेतृत्व में फिशर शहर (Fisher city) के स्थानीय लोगों ने करीब 250 टीएसए कर्मचारियों को करीब छह हजार अमेरिकी डॉलर की रकम के उपहार और खाद्य सामग्री खरीदने के लिये कार्ड बांटे.

Share Now

\