एडवांस टेक्नोलॉजी के बावजूद 2018 में प्लेन क्रैश में हुई रिकॉर्ड मौतें, 2017 था इतिहास का सबसे सुरक्षित साल
विमान दुर्घटनाओं में 2018 में 556 लोगों की मौत हुई है जबकि 2017 में यह आंकड़ा 44 था
विमान दुर्घटना (Plane Crash) में होने वाली मौतों में वर्ष 2017 की तुलना में 2018 में तीव्र वृद्धि आई है लेकिन यह साल अभी भी नौवें सुरक्षित स्थान पर है. नीदरलैंड्स (Netherlands) स्थित एविएशन सेफ्टी नेटवर्क (ASN) के अनुसार, विमान दुर्घटनाओं में 2018 में 556 लोगों की मौत हुई है जबकि 2017 में यह आंकड़ा 44 था. सबसे भीषण विमान हादसा इंडोनेशिया (Indonesia) में अक्टूबर में हुआ जब लॉयन एयर विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया और 189 यात्रियों की मौत हो गई.
वहीं, 2017 व्यवसायिक उड़ानों के लिहाज से इतिहास का सबसे सुरक्षित साल रहा जब कोई जेट विमान दुर्घटनाग्रस्त नहीं हुआ. स्थिति में हालांकि पिछले 20 सालों में सुधार आया है. बता दें कि इंडोनेशिया का लॉयन एयर यात्री विमान अक्टूबर में जकार्ता से उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. विमान जेटी-610 जकार्ता से पंगकल पिनांग जा रहा था. यह भी पढ़ें- नए साल के पहले दिन भारत में 69,944 बच्चों का हुआ जन्म, दूसरे नंबर पर रहा चीन
विमान से उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद संपर्क टूट गया था, जिस समय विमान से संपर्क टूटा, उस समय विमान समुद्र के ऊपर उड़ान भर रहा था. इस विमान को भारतीय पायलट भव्य सुनेजा उड़ा रहे थे.
एजेंसी इनपुट