बुर्किना फासो में हुआ विस्फोट, सात सुरक्षाकर्मियों की मौत

उत्तर बुर्किना फासो में छिपाकर रखे गये एक विस्फोटक में विस्फोट होने से छह पुलिसकर्मियों की मौत हो गयी जबकि अन्य सुरक्षाकर्मी देश के पूर्वी हिस्से में हुए धमाके का शिकार हुआ.

बुर्किना फासो में हुआ विस्फोट, सात सुरक्षाकर्मियों की मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो)

वागाडुगु: उत्तर बुर्किना फासो में छिपाकर रखे गये एक विस्फोटक में विस्फोट होने से छह पुलिसकर्मियों की मौत हो गयी जबकि अन्य सुरक्षाकर्मी देश के पूर्वी हिस्से में हुए धमाके का शिकार हुआ. सुरक्षा सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी. पहला हमला शुक्रवार को माली से लगती सीमा के निकट सॉल शहर में पुलिस के एक काफिले पर हुआ था. एक सूत्र ने बताया, ‘‘वाहन के बारुदी सुरंग के ऊपर से गुजरने के बाद हुए विस्फोट में छह पुलिसकर्मियों की मौत हो गयी तथा कुछ अन्य अधिकारी घायल हो गये.’’

अन्य सुरक्षा सूत्र ने बताया कि शुक्रवार के हमले में ‘‘कम से कम’’ छह पुलिसकर्मी मारे गये. उन्होंने बताया कि हमलावरों की तलाश के लिये इलाके में तलाश अभियान चलाया जा रहा है. सुरक्षा सूत्रों के अनुसार पूर्वी पामा शहर में शनिवार देर रात इसी तरह के विस्फोट की एक अन्य घटना में बुर्किना फासो सुरक्षा बल का एक सैनिक मारा गया और अन्य घायल हो गया.


संबंधित खबरें

पहलगाम आतंकी हमला: भारत को मिला इटली, फ्रांस और मिस्र का साथ, PM मोदी से फोन पर की बात

सीरियाई शरणार्थियों को घर जाने की अनुमति देगा जर्मनी

Pahalgam Attack Indus Water Treaty: सिंधु जल संधि पर रोक से पाकिस्तान पर क्या पड़ेगा असर?

बौखलाए पाकिस्तान ने भारत से व्यापार और भारतीय एयरलाइंस के लिए एयरस्पेस बंद, SAARC वीजा पर लगाई रोक

\