SCO Summit: पीएम मोदी और इमरान खान के बीच नहीं हुई कोई बातचीत, न ही हैंडशेक
पीएम मोदी और इमरान खान (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली. पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) शंघाई कॉर्पोरेशन ऑर्गनाइजेशन (SCO) समिट में हिस्सा लेने के लिए अभी किर्गिस्तान के बिश्केक में ठहरे हैं. बताना चाहते है कि यहां पीएम मोदी (PM Modi) के अलावा पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) भी हिस्सा लेने पहुंचे हैं. दोनों देशों के पीएम जरूर वहां हैं लेकिन सूत्रों की मानें तो वहां पीएम नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और इमरान खान (Imran Khan) के बीच किसी तरह की कोई मुलाकात नहीं हुई. रात में डिनर के दौरान दोनों नेताओं ने एकसाथ एंट्री की लेकिन फिर भी पीएम मोदी (PM Modi) और इमरान खान (Imran Khan) ने आपस में हाथ नहीं मिलाया.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एससीओ सम्मेलन (SCO Summit) में पहुंचे दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों के बीच इस सम्मेलन से अलग हटकर कोई भी बात चीत नहीं होगी. पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बिश्केक में मौजूद सभी देशों के राष्ट्राध्यक्षों से मुलाकात की, लेकिन इमरान खान से मुलाकात नहीं की. पीएम नरेंद्र मोदी पाकिस्तानी पीएम इमरान खान (Pakistan Prime Minister Imran Khan) के आगे-आगे चल रहे थे. इस दौरान दोनों के बीच न कोई बात चीत हुए न हाथ मिलाए गए और नहीं दोनों ने एक बार भी नजरें मिलाईं. यह भी पढ़े-SCO Summit: शी जिनपिंग से बोले PM मोदी, कहा-बातचीत का माहौल नहीं बना पाया पाकिस्तान, आतंक पर ले तुरंत एक्शन

पीएम मोदी (PM Modi) ने एससीओ सम्मेलन (SCO Summit) में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की. शी से बातचीत में पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि पाकिस्तान (Pakistan) को आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए, जिसका असर उसके और भारत के संबंधों पर पड़ रहा है. विदेश सचिव विजय गोखले ने मोदी व शी के बीच मुलाकात के बाद कहा कि भारत ने पाकिस्तान के साथ शांतिपूर्ण संबंध बनाने की कोशिश की थी, लेकिन उसे पटरी से हटा दिया गया.

फिलहाल गाला कल्चरल नाइट कार्यक्रम चल रहा है और दोनों नेता एक-दूसरे  के आसपास ही हैं. खबर लिखे जाने तक दोनों नेताओं में किसी भी प्रकार की बात चीत नहीं हुई थी.

गौरतलब है कि पुलवामा आतंकी हमले (Pulwama Terror Attack) और बालाकोट एयरस्ट्राइक (Balakot Air Strike) के बाद भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के रिश्तों में कड़वाहट चरम पर है. पाकिस्तान (PAK) की ओर से लगातार वार्ता की पेशकश की जा रही है. लेकिन भारत का साफ कहना है कि जब तक सीमा पार से आतंकवाद पर लगाम नहीं लगती, दोनों देशों के बीच कोई वार्ता नहीं होगी.