Russia Ukraine War: हम यूक्रेन संघर्ष में शामिल नहीं होंगे- बुल्गारिया के राष्ट्रपति
President Rumen Radev (Photo Credits: Pixabay)

सोफिया, 27 मार्च : बुल्गारिया के राष्ट्रपति रुमेन रदेव ने कहा है कि वह अपने देश को यूक्रेन में संघर्ष में शामिल नहीं होने देंगे. रदेव ने शनिवार को हंगरी के साथ, यूक्रेन को हथियार नहीं भेजने के बुल्गारिया के फैसले के बारे में एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि 'राज्य के प्रमुख के रूप में मैं बुल्गारिया को इस संघर्ष में शामिल होने की अनुमति नहीं दूंगा.'

उन्होंने कहा कि मुझे बुल्गारिया के लोगों की सुरक्षा और बुल्गारिया में शांति की रक्षा के लिए चुना गया है. उन्होंने कहा, "युद्ध की कीमत टेलीविजन प्रचारक नहीं बल्कि नागरिक चुकाते है." राष्ट्रपति ने कहा, 'मुझे लोगों की चिंता है.' समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, बल्गेरियाई संविधान के अनुसार, राष्ट्रपति देश के सशस्त्र बलों के सर्वोच्च कमांडर इन चीफ होते हैं. यह भी पढ़ें : Russia Ukraine War: यूक्रेन में युद्ध शुरू होने के बाद से 12 पत्रकारों की मौत

रदेव पिछले नवंबर में लगातार दूसरे 5 साल के कार्यकाल के लिए चुने गए थे. बुल्गेरियाई प्रधानमंत्री किरिल पेटकोव ने पिछले हफ्ते अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन के साथ बातचीत के बाद एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उन्होंने यूक्रेन को किसी भी सैन्य सहायता पर चर्चा नहीं की है.