Russia- Ukraine War: यूक्रेन के कई शहरों पर रूस का कब्जा, उत्तर और पूर्व दोनों ओर से कीव की ओर बढ़ रहे हैं रूसी सैनिक
Russia-Ukraine War (Photo: Twitter)

Russia- Ukraine War: यूक्रेन पर रूस के हमले का शुक्रवार को दूसरा दिन है. रूस आक्रामक तरीके राजधानी कीव में कब्जे की कोशिश कर रहा है. कीव में सुबह से कई बड़े धमाके हो चुके हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक रूसी सैनिक उत्तर और पूर्व दोनों ओर से कीव की ओर बढ़ रहे हैं. इस बीच रिहाइशी इलाकों में भी धमाकों और गोलीबारी की आवाजें सुनी गई है. लोगों में खौफ का मंजर है. Russia-Ukraine War: यूक्रेन पर हमला हुआ तेज- 18 से 60 वर्ष की आयु के पुरुषों के देश छोड़ने पर बैन. 

रूसी सेना के निशाने पर अब यूक्रेन की राजधानी कीव ही है और वे बहुत तेजी से अपने लक्ष्‍य की ओर बढ़ रहे हैं जहां उन्‍हें रास्‍ते में यूक्रेन की सेना से करारा जवाब मिल रहा है. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि रूसी सेना का यह दावा ‘झूठा’ है कि वह रिहायशी इलाकों को निशाना नहीं बना रही है. उन्होंने कहा कि यूक्रेन में सैन्य और रिहायशी, दोनों ही क्षेत्र रूसी हमलों का सामना कर रहे हैं.

उधर, कीव में प्रवेश करने की कोशिशों में जुटी रूसी सेना शुक्रवार को सूमी शहर में दाखिल हो गई, जो यूक्रेन की राजधानी की ओर जाने वाले राजमार्ग पर स्थित है. क्षेत्रीय गवर्नर दमित्रो जिवित्स्की ने यह जानकारी दी.

जिवित्स्की ने बताया कि यूक्रेनी सैनिकों ने गुरुवार रात सूमी में रूसी सैनिकों का कड़ा मुकाबला किया, लेकिन रूसी सेना पश्चिम में कीव की तरफ बढ़ती चली गई. उन्होंने कहा, “सूमी से सैन्य वाहन कीव की ओर बढ़ रहे हैं. बहुत से वाहन पश्चिम की तरफ गुजर चुके हैं.”

जिवित्स्की के मुताबिक, रूसी सैन्य बलों ने उत्तर-पूर्वी शहर कोनोतोप पर भी कब्जा कर लिया है. उन्होंने क्षेत्र के बाशिंदों से रूसी सेना का मुकाबला करने की अपील की. इस बीच, अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय के अभियोजक करीम खान ने कहा कि वह ‘यूक्रेन और उसके आसपास के क्षेत्रों के हालिया घटनाक्रमों को पूरी गंभीरता के साथ देख रहे हैं.’