Russia-Ukraine War: यूक्रेन पर हमला हुआ तेज- 18 से 60 वर्ष की आयु के पुरुषों के देश छोड़ने पर बैन
Russia-Ukraine War (Photo: Twitter)

Russia-Ukraine War: यूक्रेन पर संकट गहराता जा रहा है. रूस ने यूक्रेन पर हमला तेज कर दिए हैं. रूसी सेनाएं यूक्रेन पर तीन तरफा हमले कर रही हैं. इस बीच यूक्रेन ने आशंका जताई है कि आज का दिन रूसी हमले के लिहाज से काफी घातक हो सकता है. खतरे को देखते हुए यूक्रेन ने 18 से 60 वर्ष की आयु के पुरुषों के देश छोड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया है. Russia-Ukraine War: यूक्रेन पर रूस के हमले से जुड़े अहम घटनाक्रम.

युद्ध के लिए तैयार रहने के लिए यूक्रेन के 18 से 60 वर्ष की आयु के पुरुषों के देश छोड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया है. इससे पहले गुरुवार को राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) ने कहा कि यूक्रेन किसी भी कीमत पर रूस के सामने हथियार नहीं डालेगा. उन्होंने देशवासियों से रूस के खिलाफ हथियार उठाने की अपील की है. उन्होंने ने कहा है कि यूक्रेन में जो भी लोग हथियार उठाने में सक्षम हैं, वे सेना में शामिल हो सकते हैं.

8 से 60 वर्ष की आयु के पुरुषों के देश छोड़ने पर प्रतिबंध

राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने एक ट्वीट में कहा, "जो देश की रक्षा करना चाहता है उसे हम हथियार देंगे. यूक्रेन का समर्थन करने के लिए तैयार रहें."

युद्ध के पहले दिन यूक्रेन में 137 लोगों की मौत हो गई और करीब 316 लोग घायल हो गए. यूक्रेन के अधिकारियों का कहना है कि शुक्रवार का दिन रूसी हमले का सबसे आक्रामक दिन होगा. यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की का कहना है कि यूक्रेन को रूस से युद्ध के लिए अकेला छोड़ दिया गया है.