Russia-Ukraine War: रूस की चेतावानी, कहा- अस्तित्व पर मंडराया खतरा तो करेंगे परमाणु हथियारों का इस्तेमाल

रूस और यूक्रेन के बीच जंग को अब महीना भर होने वाला है. कीव सहित यूक्रेन के कई शहरों में रूसी सेना की बमबारी जारी है. यूक्रेन में मची तबाही के बावजूद यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) आत्मसमर्पण करने के लिए तैयार नहीं हैं. इस बीच रूस का कहना है कि उसके अस्तित्व के लिए खतरा हुआ तो वह परमाणु हथियारों का इस्तेमाल तक करेगा.

यूक्रेन-रूस युद्ध (Photo Credits: Twitter)

रूस और यूक्रेन के बीच जंग को अब महीना भर होने वाला है. कीव सहित यूक्रेन के कई शहरों में रूसी सेना की बमबारी जारी है. यूक्रेन में मची तबाही के बावजूद यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) आत्मसमर्पण करने के लिए तैयार नहीं हैं. इस बीच रूस का कहना है कि उसके अस्तित्व के लिए खतरा हुआ तो वह परमाणु हथियारों का इस्तेमाल तक करेगा. Russia Ukraine War: 'रूसी अल्टीमेटम तभी पूरा हो सकता है जब पूरा यूक्रेन नष्ट हो जाए'- राष्ट्रपति जेलेंस्की

एएफपी के मुताबिक, क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने बताया कि यूक्रेन युद्ध के दौरान रूस परमाणु हथियारों का इस्तेमाल तभी करेगा जब "अस्तित्व के लिए खतरा" का सामना कर रहा हो. मंगलवार को सीएनएन के दिए एक इंटरव्यू में पेस्कोव ने यूक्रेन के खिलाफ जंग में परमाणु हथियारों के संभावित इस्तेमाल से इनकार नहीं किया.

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा, अगर सवाल जीने-मरने का हुआ तो रूस परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करेगा, और इनका इस्तेमाल देश की सुरक्षा के लिए किया जाएगा.

जंग में रूस का साथ दे सकता है बेलारूस

अमेरिका और नाटो का मानना है कि यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में बेलारूस जल्द ही रूस की तरफ से शामिल हो सकता है. अमेरिका और नाटो के अधिकारियों ने कहा कि देश ऐसा करने के लिए पहले से कदम उठा रहा है. नाटो के एक सैन्य अधिकारी ने सोमवार को कहा कि बेलारूस के संघर्ष में प्रवेश करने की 'संभावना' बढ़ रही है, उन्होंने कहा, "(रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर) पुतिन को समर्थन की जरूरत है. बेलारूस उनकी मदद करेगा."

बेलारूस में एक विपक्षी सूत्र ने कहा कि बेलारूसी लड़ाकू इकाइयां अगले कुछ दिनों में यूक्रेन जाने के लिए तैयार हैं. हजारों बलों को तैनात रहने के लिए तैयार किया गया है.

Share Now

\