Rome: सिसिलियन माफिया बॉस ग्यूसेप फेनारा ने इंस्पेक्शन के दौरान गार्ड की उंगली काटकर खायी
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pexels)

पुलिस अधिकारी की हत्या करने के लिए आजीवन कारावास की सजा काट रहे एक सिसिली माफिया बॉस (Sicilian Mafia Boss) ने एक गार्ड पर रोम की जेल में हमला किया और उसकी छोटी उंगली काटकर निगल लिया. 60 वर्षीय ग्यूसेप फेनारा (Guiseppe Fanara) ने गार्ड पर आरोप लगाया कि सेल में निरिक्षण के दौरान गार्ड ने उसके चेहरे पर मुक्का मारा और उसे जमीन पर पटक दिया. उठा पटक में ग्यूसेप फेनारा ने गार्ड के दाएं हाथ की छोटी उंगली काट ली और उसे निगल गया. उंगली को बहुत ढूंढा गया लेकिन वो नहीं मिली, जिसके बाद ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि आरोपी ने ऊँगली निगल ली. ये बाद एक जेल अधिकारी ने कही. यह भी पढ़ें: मेक्सिको की जेल में कैदियों के बीच ‘लड़ाई’, सात लोगों की मौत

फनारा सिसिली (Sicily) के कुख्यात कोसा नोस्ट्रा कबीले (Cosa Nostra Clan) से ताल्लुक रखता है. इटली के कठिन 41 -बिस 'दंड संहिता के तहत फनारा अपनी सजा का नौंवां वर्ष काट रहा था. यह भी पढ़ें: वेनेजुएला की जेल में कैदियों के बीच हुई हिंसक झड़प, 46 की मौत

रिपोर्ट के अनुसार, हाथापाई के दौरान फनारा ने गार्ड के दाहिने हाथ की छोटी ऊँगली काट ली. यही नहीं फनारा ने झाड़ू से अन्य छह गार्डों पर भी हमला किया. उसने उनका गला काटने की भी धमकी दी. घटना के बाद, फैनारा को सार्दिनिया (Sardinia) की उच्च सुरक्षा वाली सासरी जेल (Sassari prison) में स्थानांतरित कर दिया गया. इसके अलावा उस पर हमला करने और गिरफ्तारी क विरोध करने के नए चार्जेस लगाए गए हैं.