मेक्सिको की जेल में कैदियों के बीच ‘लड़ाई’, सात लोगों की मौत

जलिस्को राज्य प्राधिकारियों ने पुएंते ग्रांडे जेल परिसर में हुई इस घटना को दंगों के बजाए ‘‘कैदियों के बीच लड़ाई’’ करार दिया।

जेल के निदेशक जोस एंतोनियो पेरेज ने कहा, ‘‘जेल में कोई दंगा नहीं हुआ।’’

अधिकारियों ने यह नहीं बताया कि कैदियों ने जिन दो बंदूकों से एक-दूसरे पर हमला किया, वे उनके पास कहां से आईं।

पेरेज ने कहा कि कैदियों के एक समूह ने उन अन्य कैदियों पर हमला करना शुरू कर दिया, जिन्होंने ‘‘कुछ किया ही नहीं था’’ जिसके बाद जेल के अन्य कैदियों ने उन पर हमला कर दिया।

अभियोजकों ने बताया कि पांच हमलावरों को गिरफ्तार किया गया है।

यह लड़ाई जेल में बेसबॉल के एक मैच के बाद हुई थी, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि इस झगड़े का संबंध उस मैच से है या नहीं और ना ही यह बात स्पष्ट है कि इस झगड़े के पीछे मदाक पदार्थों की तस्करी से जुड़े गिरोह का हाथ है या नहीं।

हमले में मारे गए सात लोगों में से तीन की मौत गोली लगने और चार की मौत पीटे जाने के कारण हुई। नौ घायलों में से छह को पीटे जाने के कारण चोटें आई हैं और तीन कैदी गोलियां लगने से घायल हुए हैं।

पुएंते ग्रांडे वही जेल है, जहां से नशीले पदार्थों का कुख्यात तस्कर जोकिन "एल चापो" गुजमैन 2001 में पहली बार जेल से भागा था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)