नई दिल्ली: कोरोनावायरस (Coronavirus) के बीच इस बात को लेकर संदेह था कि पिछली बार टाली गई यूरोपियन फुटबॉल चैम्पियनशिप (European Football Championship) का आयोजन इस बार भी हो पाएगा या नहीं. फुटबॉल प्रेमियों के लिए अच्छी बात है कि यूरो 2020 (Euro 2020) तय शेड्यूल के मुताबिक 11 जून से शुरू होगा. टूर्नामेंट के 60 साल के इतिहास में पहली बार मुकाबले 11 अलग-अलग शहरों में होंगे. महिला विश्व कप 2019 पहला दिन: पेरिस में आज होगा FIFA Women’s Football World Cup का शानदार आगाज, 24 टीमों के बीच होगी भिडंत
बता दें कि पुनर्निर्धारित यूईएफए यूरो 2020 का आगाज 11 जून (भारतीय समयानुसार 12 जून) से होगा. महीने भर चलने वाली इस प्रतियोगिता में कुल 24 टीमें 51 मैच खेलेंगी. प्रत्येक टीम 26 जून से शुरू होने वाले नॉकआउट दौर से पहले ग्रुप चरणों में तीन गेम खेलेगी. यूईएफए यूरो 2020 फाइनल 11 जुलाई (भारतीय समयानुसार 12 जुलाई) को लंदन के वेम्बली स्टेडियम में खेला जाएगा.
11 शहरों में होगा यूरो 2020 का आयोजन
शुरुआत में यूईएफए ने 12 शहरों में यूरो 2020 का आयोजन कराने का फैसला लिया था. बाद में इसे घटाकर 11 शहर किया गया. इस बार लंदन, ग्लास्गो, कोपेनहेगन, सेविल, बुडापेस्ट, एम्सर्टडम, रोम, म्यूनिख, बाकू, बुखारेस्ट और सेंट पीटर्सबर्ग में मैच होंगे. टूर्नामेंट का फाइनल लंदन के वेम्बले स्टेडियम में होगा.
यूईएफए यूरो 2020 समूह:
Group A: तुर्की, इटली, वेल्स, स्विट्ज़रलैंड
Group B: डेनमार्क, फिनलैंड, बेल्जियम, रूस
Group C: नीदरलैंड, यूक्रेन, ऑस्ट्रिया, नॉर्थ मेसेडोनिया
Group D: इंग्लैंड, क्रोएशिया, स्कॉटलैंड, चेक गणराज्य
Group E: स्पेन, स्वीडन, पोलैंड, स्लोवाकिया
Group F: हंगरी, पुर्तगाल, फ्रांस, जर्मनी.
रो कप पिछले साल 2020 में होना था, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण इसे एक साल के लिए टालना पड़ गया था. 1960 में शुरू हुए टूर्नामेंट का यह 16वां संस्करण है. इस टूर्नामेंट को जीतने वाली टीम को 3300 करोड़ रुपए की प्राइज मनी दी जाएगी.