अमेरिका के टेक्सास हाईवे (Texas highway) से गुरुवार की सुबह एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है. बारिश के कारण बनी फिसलन से कम से कम 100 गाड़ियां एक-दूसरे से टकरा गई. वहीं इस घटना में कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. बता दें कि यह खतरनाक हादसा (accident) गुरुवार सुबह फोर्ट वर्थ में इंटरस्टेट 35 वेस्ट पर हुआ. जहां लगातार हो रही बारिश के कारण यह हादसा हुआ.
वहीं पुलिस की माने तो, टेक्सास के फोर्ट वर्थ में कम से कम छह लोग मारे गए हैं. साथ ही दुर्घटना में 100 से अधिक वाहन शामिल थे और कई लोग अपनी कारों में फंस गए. वहीं फिसलन इतनी ज्यादा थी कि लोगों को बाहर निकालना मुश्किल हो रहा था. जिसके बाद राहत और बचावकार्य के लिए उत्तर जाने वाले हाइवे के रास्ते को बंद किया गया.
इसी बीच हादसे को लेकर लॉरेन ज़ालिक ने ट्वीट किया कि "हमारे समुदाय के लिए मेरा दिल टूट रहा है क्योंकि हम आज की दुर्घटना से होने वाले नुकसानों के बारे में जानने के लिए आते हैं। हमारा समुदाय समर्थन कर रहा है, और मुझे पता है कि आप में से कई लोग मदद करने का तरीका पूछ रहे हैं।" फोर्ट वर्थ मेयर बेट्सी प्राइस ने ट्वीट किया। "अभी, फोर्ट वर्थ को सबसे ज्यादा जो चाहिए वो है आपकी प्रार्थना - परिवारों, घायलों और पहले उत्तरदाताओं के लिए।"
My heart has been in my stomach all day.
I spoke today to the driver of this car; she’s okay. Her story is just unbelievable.
At least 6 people lost their lives in this horrific pileup in Fort Worth today. I cannot underscore how much my heart is hurting for our community. pic.twitter.com/IFIlNe4GkH
— Lauren Zakalik (@wfaalauren) February 11, 2021
वहीं हादसे की तस्वीरों में गाड़ियां एक-दूसरे के ऊपर चढ़ी दिख रही है. अधिकारियों का कहना है कि दुर्घटना में 65 लोग घायल हुए थे, जिसकी सूचना सुबह 6 बजे के बाद दी गई. साथ ही पुलिस का कहना है कि घटनास्थल से छत्तीस लोगों को ले जाया गया, जिनमें से तीन की हालत गंभीर है. .