एयरस्ट्राइक का बदला! ईरान अगले 48 घंटों में इजरायल पर करेगा हमला? बमबारी के बाद CIA ने दी चेतावनी

इजराइल-हमास जंग के बीच सीरिया की राजधानी दमिश्क में सोमवार (1 अप्रैल) को एयरस्ट्राइक हुई. यह हमला ईरान की एम्बेसी के कॉम्प्लेक्स में हुआ, जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई.  इजराइल ने अब तक इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. हालांकि, न्यूयॉर्क टाइम्स ने 2 इजराइली अधिकारियों के हवाले से ईरान के दावे की पुष्टि की. हमले में ईरान की कुद्स फोर्स के 2 टॉप कमांडर और 5 अन्य अधिकारी की मौत हुई है. इसमें सीरिया में ईरान के सबसे सीनियर अधिकारी मोहम्मद रेजा जाहेदी और उनके डिप्टी कमांडर मोहम्मद हज रहीमी शामिल हैं.

48 घंटों के भीतर हमला 

ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, "हमारे पास इन हमलों का जवाब देने का पूरा अधिकार है. यह कब और कैसे होगा, इसे हम खुद तय करेंगे." वहीं CIA ने कथित तौर पर इज़राइल को सूचित किया है कि ईरान अगले 48 घंटों के भीतर हमला करेगा. कथित तौर पर ईरान ईरान से इज़राइल के अंदर रणनीतिक स्थानों पर लॉन्च किए गए ड्रोन और क्रूज़ मिसाइलों से एक संयुक्त हमले की योजना बना रहा है.

 

इरान ने इस हमले की निंदा की है. बयान में कहा गया है कि इजराइल का यह हमला अंतरराष्ट्रीय कानूनों, डिप्लोमेसी के नियमों और वियना कन्वेंशन का उल्लंघन है. ईरान के सीरिया में ऐंबैस्डर होसैन अकबरी ने कहा, "यह पहली बार है जब इजराइल ने हमारे दूतावास की आधिकारिक इमारत पर हमला किया है. यहां हम इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान का झंडा फहराते हैं. हम इसका जवाब जरूर देंगे."

इससे पहले इजराइल ने 28 मार्च को सीरिया के अलेप्पो शहर में भी बमबारी की थी. इस दौरान इजराइल ने ईरान समर्थित हिजबुल्लाह संगठन के ठिकानों को निशाना बनाया था. रॉयटर्स के मुताबिक, इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई थी, जिसमें हिजबुल्लाह के 5 सदस्य मारे गए थे.