पाकिस्तान की पुष्पा कोहली बनी पहली हिंदू महिला पुलिस अफसर, सिंध में हुई पोस्टिंग

पाकिस्तान में रहनेवाली पुष्पा कोहली ऐसी वहां ऐसी पहली हिंदू महिला हैं जिन्होंने पुलिस विभाग में अपने लिए जगह कायम की है. उनकी पहली पोस्टिंग सिंध में हुई है जहां वो बतौर असिस्टेंट सुब-इंस्पेक्टर काम करेंगी. पाकिस्तानी ब्लॉगर कपिल देव ने इसके बारे में जानकारी शेयर करते हुए ट्विटर पर एक पोस्ट लिखा है.

पुष्पा कोहली (Photo Credits: Twitter)

पाकिस्तानी हिंदू महिला पुष्पा कोहली (Pushpa Kohli) ने वहां पुलिस विभाग में बतौर असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (Sub-inspector) ड्यूटी जॉइन की है. पुष्पा पहली ऐसी हिंदू महिला हैं जिन्होंने पाकिस्तान (Pakistan) के पुलिस विभाग में अपने लिए जगह कायम की है. उनकी पहली पोस्टिंग सिंध (Sindh) में हुई है जहां वो अपनी ड्यूटी निभाएंगी. इस बारे में सभी के साथ जानकारी शेयर करते हुए पाकिस्तान के ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट एवं ब्लॉगर कपिल देव (Kapil Dev) ने ट्विटर पर पोस्ट लिखा है.

उन्होंने पुष्पा कोहली की फोटो को शेयर करते हुए लिखा, "शानदार खबर: हिंदू समाज से पुष्पा कोहली पहली ऐसी लड़की हैं जिन्होंने सिंध पब्लिक सर्विस कमीशन की प्रांतीय प्रतियोगी परीक्षा को पास किया है और सिंध पुलिस में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर बन गई हैं. वो इसी अरह आगे बढ़ें. #महिलासशक्तिकरण "

आपको बता दें कि इससे पहले जनवरी 2019 में खबर आई थी कि पाकिस्तान में सुमन पवन बोदन (Suman Pawan Bodan) नाम की हिंदू लड़की ने पाकिस्तान में सिविल एंड जुडिशल मजिस्ट्रेट के पद को संभाला है. बता दें कि सुमन कुमारी ने अपनी एलएलबी (LLB) परीक्षा हैदराबाद से और कानून में मास्टर्स कराची के स्जाबिस्ट विश्वविद्यालय से की थी.

Share Now

\