पीएम नरेंद्र मोदी 7 दिनों के अमेरिका दौरे पर रवाना, हाउडी मोदी कार्यक्रम से द्विपक्षीय संबंधों को मिलेगा नया मुकाम

पीएम मोदी रविवार रात को टेक्सास के ह्यूस्टन में 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी 22 सितंबर के हाउडी मोदी कार्यक्रम को संबोधित करेंगे जिसमें करीब 50 हजार भारतीयों के शामिल होने के उम्मीद है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) शुक्रवार को हफ्ते भर की अमेरिका यात्रा पर रवाना हो गए. पीएम मोदी शनिवार सुबह अमेरिका पहुंचेंगे. पीएम मोदी रविवार रात को टेक्सास के ह्यूस्टन में 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी 22 सितंबर के हाउडी मोदी कार्यक्रम को संबोधित करेंगे जिसमें करीब 50 हजार भारतीयों के शामिल होने के उम्मीद है. पीएम नरेंद्र मोदी के 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) भी शिरकत करेंगे. इसके बाद 27 सितंबर को न्यूयार्क में संयुक्त राष्ट्र आम सभा या UNGA में शामिल होंगे.

'हाउडी मोदी' कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर हैं. ह्यूस्टन के NRG स्टेडियम में टेक्सास इंडिया फोरम की ओर से इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. जहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारतीय समुदाय के 50 हजार से अधिक लोगों को संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी शामिल होंगे और पीएम मोदी के साथ मंच साझा करेंगे. नरेंद्र मोदी के दौरे में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात और UNGA में प्रधानमंत्री का संबोधन सबसे अहम पड़ाव होंगे.

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी ने कॉरपोरेट टैक्स में कटौती के कदम को बताया ऐतिहासिक, कहा- निवेश और मेक इन इंडिया को मिलेगा बढ़ावा.

पीएम मोदी 7 दिनों के अमेरिका दौरे पर रवाना-

अमेरिका यात्रा पर रवाना होने से पहले मोदी ने भारत-अमेरिका संबंधों का उल्लेख करते हुए कहा कि दोनों राष्ट्र एक साथ मिलकर काम कर अधिक शांतिपूर्ण, स्थिर, सुरक्षित, सतत और समृद्ध विश्व बनाने में योगदान कर सकते हैं. पीएम मोदी ने कहा इससे अमेरिका के साथ हमारे संबंधों को नयी ऊर्जा प्रदान करने में भी मदद करेगी. पीएम मोदी ने यह भी कहा कि ह्यूस्टन कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की मौजूदगी एक नया मील का पत्थर होगी. मोदी ने कहा कि यह पहला मौका होगा जब कोई अमेरिकी राष्ट्रपति उनके साथ भारतीय-अमेरिकी समुदाय के कार्यक्रम में भाग लेंगे.

Share Now

\