अमेरिका के सर्वोच्च अलंकरण से सम्मानित हुए प्रधानमंत्री मोदी
पीएम मोदी/राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ( फोटो क्रेडिट- ANI )

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को अपने देश के सर्वोच्च अलंकरण 'द लीजन ऑफ मेरिट, डिग्री चीफ कमांडर' से सम्मानित किया है. यह सम्मान विश्‍व शांति एवं समृद्ध को बढ़ावा देने के उद्देश्‍य से दिया जाता है. विदेश मंत्रालय की विज्ञप्ति के अनुसार प्रधानमंत्री को यह पुरस्कार भारत और अमेरिका रणनीतिक भागीदारी को आगे ले जाने और विश्व में शांति और समृद्धि को बढ़ावा देने में उनके योगदान के लिए दिया गया है. यह पुरस्कार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृढ़ नेतृत्व और उनके भारत को विश्व शक्ति बनाने की दृष्टि को देखते हुए दिया गया है.

अमेरिका में भारत के राजदूत तरनजीत सिंह संधू  (Taranjit Singh Sandhu) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से इस सम्मान को ग्रहण किया. सोमवार को अमेरिका में आयोजित समारोह में 'द लीजन ऑफ मेरिट, डिग्री चीफ कमांडर' से ऑस्ट्रेलिया (Australia) के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन (Scott Morrison) और जापान (Japan) के पूर्व प्रधान मंत्री शिंजो आबे (Shinzo Abe) को भी सम्मानित किया गया.

यह भी पढ़े: नोबेल शांति पुरस्कार के विजेता की शुक्रवार को ओस्लो में की जाएगी घोषणा

'द लीजन ऑफ मेरिट, डिग्री चीफ कमांडर' अमेरिका के राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया जाने वाला एक प्रतिष्ठित पुरस्कार है, जो आमतौर पर अन्य देशों के राष्ट्राध्यक्षों या शासनाध्यक्षों को दिया जाता है.